Anupama: सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जा रहा कि अनु अपनी दोस्त देविका का साथ देने वाली है. देविका को कैंसर है और ये बात कोठारी और शाह परिवार में हर कोई जानता है. ट्रिप पर देविका के साथ राही, परी, माही, ख्याति सहित 12 लोग जाएंगे. इस बीच अनुपमा को अपने बेटे समर की मौत के बारे में अहम जानकारी मिलने वाली है. समर की किसी ने गोली मार करके हत्या कर दी थी.
अनुपमा में होगी दो नयी एंट्री
अनुपमा में दो नये कलाकारों की एंट्री होने वाली है. अनिल गवास और सुनील तावड़े की एंट्री अनुपमा में होने वाली है. नवरात्रि के ट्रैक में दोनों अहम किरदार निभाएंगे. अनिल और सुनील की एंट्री से समर की मौत के रहस्य से पर्दा हटेगा.
समर की मौत से हटेगा पर्दा
इंडिया फोरम की रिपोर्ट के अनुसार, अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि घागरी फुंकणे डांस अनु और उसके ग्रुप का ध्यान अपनी खींच लेते हैं. इस उत्सव के दौरान अनु को कुछ अजीब महसूस होता है. अनु को मंदिर से गुजरते वक्त हवा में एक अजीब किस्म का तनाव फील होता है. प्रकाश भाऊ की अशुभ उपस्थिति उसे महसूस होती है. प्रकाश भाऊ, अनु को वॉर्निंग देता है. सबसे बड़ा ट्विस्ट आता है जब अनु को समर की मौत के बारे में बड़ा सुराग मिलता है. समर की मौत में सोनू राठौड़ की संलिप्तता के बारे में अनु को पता चलेगा.
समर की एंट्री
हाल ही में समर यानी सागर पारेख और अनुपमा की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. फोटो में दोनों साथ में खड़े दिखे थे. कहा जा रहा है कि अनु सपने में समर को देखेगी. सपने में वह अपनी मां को अपनी मौत को लेकर हिंट देगा. आने वाला एपिसोड काफी रोमांचक होने वाला है.
यह भी पढ़ें- Anupama Entry: सागर पारेख की होगी शो में फिर से एंट्री, समर अपनी मौत को लेकर करेगा चौंकाने वाला खुलासा
Read More at www.prabhatkhabar.com