गाजा शांति समझौते पर ट्रंप को मिला प्रधानमंत्री मोदी का साथ, युद्ध रोकने के लिए सभी देशों से की ये बड़ी अपील


गाजा में लंबे वक्त से चल रहा युद्ध जल्द ही खत्म हो सकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसके लिए एक खास प्लान तैयार किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (30 सितंबर) को ट्रंप की योजना का स्वागत किया. उन्होंने सहमति जताते हुए यह भी कहा कि बाकी देश भी इस मसले पर ट्रंप से सहमत होंगे, जिससे हमास और इजरायल के बीच चल रहा युद्ध खत्म किया जा सके. 

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पोस्ट के जरिए कहा, ”हम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा संघर्ष को खत्म करने के प्लान का स्वागत करते हैं. यह योजना फिलीस्तीनी और इजरायली लोगों के लिए, साथ ही पूरे पश्चिम एशिया क्षेत्र के लिए, लंबे समय तक शांति, सुरक्षा और विकास का एक अच्छा रास्ता दिखाती है. हमें उम्मीद है कि सभी संबंधित पक्ष ट्रंप की इस पहल का समर्थन करेंगे, जिससे संघर्ष खत्म हो और शांति स्थापित हो सके.”

अपडेट जारी है…

Read More at www.abplive.com