Gaza Conflict Latest Update: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा संघर्ष को खत्म करने के लिए शांति योजना तैयार की है और उसे लागू करने की घोषणा भी कर दी गई है. शांति योजना से इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू भी सहमत है. व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि 2 साल से गाजा में चल रही जंग को अब खत्म करने का समया आ गया और शांति योजना को लागू करके गाजा को फिर से बसाने का प्रयास किया जाएगा. इजरायल शांति योजना से सहमत है, अगर हमास भी सहमत हो जाए तो समझो उसी समय युद्ध खत्म.
8 देश शांति योजना से सहमत
बता दें कि 8 अरब और मुस्लिम देशों ने गाजा के लिए ट्रंप की शांति योजना को सहमति दी है. इनमें कतर, जॉर्डन, संयुक्त अरब अमीरात, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, तुर्की, सऊदी अरब और मिस्त्र शामिल हैं.
इन देशों के विदेश मंत्रियों ने राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व और शांति प्रयासों का स्वागत किया. उनकी शांति योजना की सराहना की, जिसके तहत गाजा में युद्धविराम और पुनर्निर्माण होगा. फिलिस्तीनी नागरिकों के विस्थापन को रोका जाएगा और गाजा में स्थायी शांति को बढ़ावा दिया जाएगा.
हमास मान गया तो क्या होगा?
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अगर हमास ने शांति प्रस्ताव स्वीकार कर लिया तो युद्ध तुरंत खत्म हो जाएगा. इजरायल सेना की गाजा से वापसी हो जाएगी. अरब और मुस्लिम देश भी इसमें सहयोग करेंगे. उम्मीद है कि हमास की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी.
हमास नहीं माना तो क्या होगा?
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अगर हमास ने शांति योजना को स्वीकार नहीं किया तो इजरायल को हमास का जड़ से विनाश करने के लिए समर्थन दूंगा. फिर हमास का नामोंनिशा मिटा दिया जाएगा और इजरायल की सेना के साथ मिलकर अमेरिका की सेना यह काम करेगी.
Read More at hindi.news24online.com