Saiyaara: मोहित सूरी की ओर से निर्देशित और अहान पांडे, अनीत पड्डा स्टारर सैयारा बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिले थे. इसलिए तो इसने 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर साल 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में अपनी जगह बना ली. मोहित सूरी इन-दिनों अहान पांडे के साथ शिलांग में हैं. यहां दोनों ने खास स्टाइल में सैयारा की सक्सेस को सेलिब्रेट किया.
मोहित सूरी ने अहान पांडे संग कुछ यू सेलिब्रेट की सैयारा की सक्सेस
मोहित सूरी ने यह भी बताया कि सैयारा का सफर शिलांग के “द इवनिंग क्लब” से शुरू हुआ था और अब इसकी सक्सेस का जश्न मनाने के लिए वह यहां पहुंच चुके हैं. मोहित सूरी ने अपने इंस्टाग्राम पर शिलांग के द इवनिंग क्लब के बाहर पोज देते हुए अपनी और अहान पांडे की फोटोज शेयर की. एंट्री गेट पर लिखा है, “द इवनिंग क्लब प्रेजेंट्स जोश लाइव टुनाइट.”

मोहित सूरी ने अहान पांडे की तारीफ में कही ये बात
मोहित सूरी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में खुलासा किया कि सैयारा का उनका सफर यहीं से शुरू हुआ था और वे सैयारा की सफलता का जश्न मनाने के लिए उसी जगह पर आए हैं. उन्होंने लिखा, “कृष के से अहान पांडे तक! सफर यहीं से शुरू हुआ और हम आपकी सफलता का जश्न मनाने वापस आए.” इस बीच, पोस्ट के कैप्शन में निर्देशक ने कहा, “आपको स्टेज पर नर्वस और अजीबो-गरीब परफॉर्मेंस करते हुए देखने से लेकर कृष बनकर आज के स्टार बनने तक… अहान पांडे बहुत गर्व है मुझे.”
नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है सैयारा
मोहित सूरी की सैयारा, 12 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर आई है और इसका क्रेज आज भी फैंस के बीच है. थियेटर्स में जब रोमांटिक ड्रामा रिलीज हुई थी, तो इसे दर्शकों ने काफी अच्छा रिस्पांस दिया था. कई तो कहानी देखकर रो पड़े थे. मूवी ने अक्षय कुमार, सनी देओल, अजय देवगन जैसे बड़े स्टार्स की फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: अवेज दरबार के एविक्शन पर एल्विश यादव का आया शॉकिंग रिएक्शन, कह दी ये बड़ी बात, Video
Read More at www.prabhatkhabar.com