नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) के पूर्व अध्यक्ष और एनएसयूआई नेता रोनक खत्री (NSUI Leader Ronak Khatri) को सोमवार को एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से पांच करोड़ की रंगदारी मांगी गई। खत्री ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से शिकायत दर्ज कराई है और तत्काल सुरक्षा की मांग की है।
पढ़ें :- कनाडा सरकार ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को घोषित किया आतंकवादी संगठन, कहा-हिंसा और आतंक के लिए कोई जगह नहीं
यूक्रेन कोड से आया धमकी भरा कॉल
रोनक खत्री (Ronak Khatri) ने अपनी शिकायत में बताया कि सोमवार दोपहर 12:44 बजे उन्हें यूक्रेन के कंट्री कोड से फोन आया। कॉलर ने खुद को रोहित गोदारा गैंग (Rohit Godara Gang) से जुड़ा बताते हुए पांच करोड़ की मांग की और धमकी दी कि रकम नहीं देने पर उनकी हत्या कर दी जाएगी।
व्हाट्सऐप पर भी दोहराई गई धमकी
खत्री ने बताया कि कॉल के तुरंत बाद उन्हें उसी नंबर से एक व्हाट्सऐप मैसेज भी मिला, जिसमें फिर से रकम की मांग और मौत की धमकी दी गई। शिकायत में उन्होंने कॉल और मैसेज के स्क्रीनशॉट भी साक्ष्य के रूप में पुलिस को भेजे हैं।
पढ़ें :- हमने बड़े-बड़े घोटालों से देश को मुक्ति दिलाकर भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक जंग का विश्वास जगाया: पीएम मोदी
‘मेरी और परिवार की सुरक्षा पर खतरा’
अपनी शिकायत में रोनक खत्री (Ronak Khatri) ने लिखा कि ‘यह सिर्फ आपराधिक धमकी और रंगदारी का मामला नहीं है, बल्कि मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा पर गंभीर खतरा है।’ उन्होंने पुलिस से तत्काल सुरक्षा मुहैया कराने और भारतीय दंड संहिता व सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की है।
पुलिस ने शिकायत मिलने की पुष्टि
मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी (आउटर नॉर्थ) हरेश्वर स्वामी ने कहा कि आज दोपहर 2:52 बजे हमें रोनक खत्री (Ronak Khatri) की ईमेल शिकायत प्राप्त हुई है। इसमें रंगदारी की मांग और जान से मारने की धमकी का उल्लेख है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पढ़ें :- बदायूं राजकीय मेडिकल कॉलेज के छह जूनियर डॉक्टर गिरफ्तार, नर्सिंग छात्रों को बेरहमी से की थी पिटाई, देखें Video
Read More at hindi.pardaphash.com