तमिलनाडु भगदड़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अफवाह फैलाने पर बीजेपी और टीवीके के 3 लोग गिरफ्तार

तमिलनाडु के करुर में भगदड़ मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने भगदड़ के बारे में अफवाह फैलाने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें बीजेपी और टीवीके के नेता शामिल हैं। पुलिस ने पेरुम्बक्कम से भाजपा राज्य सचिव (कला और संस्कृति) सहायम, मंगडु से टीवीके सदस्य शिवनेस्वरन और अवाडी से टीवीके के 46वें वार्ड सचिव सरथकुमार कुमार को गिरफ्तार किया है।

खबर अपडेट की जा रही है…

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com