नई दिल्ली। भारत की एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर रिकॉर्ड नौवीं बार एशिया कप (Asia Cup) का खिताब जीत लिया, लेकिन मैच के बाद का माहौल जश्न की जगह विवादों में उलझ गया। टीम इंडिया (Team India) ने ट्रॉफी पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी (PCB Chairman Mohsin Naqvi) से लेने से इनकार कर दिया।
पढ़ें :- बुमराह ने हारिस राऊफ को दिया मुंहतोड़ जवाब, किरन रिजिजू बोले-पाकिस्तान इसी सजा का हकदार था
वहीं, भारतीय टीम की इस जीत के बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने बधाई देते हुए एक्स पर लिखा कि ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) खेल के मैदान पर भी जारी है। नतीजा वही है, भारत की जीत। हमारे क्रिकेटरों को बधाइयां। अब उनके इस ट्वीट पर मोहसिन नकवी ने जवाब दिया है। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने तय प्रोटोकॉल का पालन करने से इनकार कर दिया और भारतीय टीम को विजेता ट्रॉफी और मेडल देने के लिए स्टेज पर अड़े रहे। नतीजा यह हुआ कि भारतीय टीम ट्रॉफी और मेडल लिए बिना ही स्टेडियम से लौट गई।
लेकिन, ये विवाद थमा नहीं है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने टीम इंडिया की जीत पर बधाई देते हुए पाकिस्तान के खिलाफ की गई सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र किया था और इस पर मोहसिन (Mohsin Naqvi) ने अब एक्स पर तीखा बयान देते हुए लिखा, कि अगर युद्ध ही आपका गौरव मापने का पैमाना है, तो इतिहास में पाकिस्तान के हाथों आपकी शर्मनाक हार पहले से दर्ज है। कोई भी क्रिकेट मैच उस सच्चाई को नहीं बदल सकता। खेल में युद्ध को घसीटना केवल आपकी डेस्परेशन और खेल की मूल भावना का अपमान करता है।
पढ़ें :- गौतम अदाणी ने गायक जुबीन गर्ग को लेकर दिया बड़ा बयान: कहा- गर्ग पूर्वोत्तर के लिए थे दिल की धड़कन
Read More at hindi.pardaphash.com