Suzlon Energy के शेयर में नहीं रहा दम या करेगा कमबैक? निवेशकों की क्या हो स्ट्रैटेजी, प्रकाश गाबा ने दी सलाह – suzlon energy share down 30 percent in one year and 17 percent in 3 months what should investors do sell or hold know prakash gaba advice

रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयर को जिसने 2008 या 2009 के टाइम पर लिया था, उसे अच्छा रिटर्न हासिल हुआ है। लेकिन हाल के कुछ दिनों पर गौर करें तो शेयर में लगातार गिरावट आई है और यह एक के बाद एक लोअर लो दर्ज कर रहा है। 5 साल में शेयर 1940 प्रतिशत और एक साल में 115 प्रतिशत मजबूत हुआ है। वहीं दूसरी ओर एक साल में इसकी कीमत 31 प्रतिशत और 3 महीनों में 17 प्रतिशत कमजोर हो चुकी है। पिछले एक सप्ताह में शेयर 7 प्रतिशत नीचे आया है।

ऐसे में निवेशकों को क्या करना चाहिए? क्या यह शेयर ब्रीदिंग पीरियड में है? वापस से लंबी छलांग लगाकर निवेशकों को अच्छा मुनाफा करा सकता है? इस पर अपनी राय शेयर की स्टॉक मार्केट के दिग्गज ट्रेडर और एडवाइजर प्रकाश गाबा ने। CNBC-आवाज के ट्रेडर्स हॉटलाइन शो में राजस्थान के एक निवेशक ने सुजलॉन एनर्जी में अपने निवेश को लेकर एक्सपर्ट से बात की। कहा कि उनके पास 6000 शेयर हैं, जो उन्होंने लगभग 1 महीने पहले 58.70 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे थे।

ब्रेकआउट मिलने पर आएगी तेजी

प्रकाश गाबा ने निवेशक की क्वेरी पर जवाब दिया, ‘सुजलॉन एनर्जी का शेयर लगभग एक-सवा साल से ब्रीदिंग पीरियड में है। यहां से ब्रेकआउट मिलने पर शेयर फिर से तेजी दर्शाएगा। शेयर के लिए ओरिजिनल टारगेट 96 रुपये था और 120 रुपये प्रति शेयर भी था। यहां तक पहुंचने के लिए शेयर को ​ब्रेकआउट की जरूरत है। यह ब्रेकआउट इसे 70-75 रुपये के आसपास मिलेगा। ऐसा होने पर शेयर 96-100 रुपये तक चला जाएगा। 100 रुपये पर यह थोड़ा रुकेगा।’

होल्ड करने की दी सलाह

गाबा का यह भी कहना है कि क्योंकि शेयर साल-डेढ़ साल के लंबे वक्त से तेजी दर्ज करने से रुका हुआ है तो हो सकता है कि कंसोलिडेशन फेज थोड़ा स्ट्रेच हो जाए। लेकिन एक अपमूव मिलना चाहिए। सुजलॉन का शेयर वीक नहीं है क्योंकि इसका बेसिंग फॉरमेशन, जो कि 20 रुपये के आसपास बना था, वो बॉटम आउट हो चुका है। ऐसे में गाबा की सलाह है कि सुजलॉन का शेयर ‘होल्ड’ करने के लायक है।

29 सितंबर को Suzlon Energy में तेजी

सुजलॉन एनर्जी के शेयर में 29 सितंबर को तेजी दिखी। BSE पर दिन में शेयर की कीमत पिछले बंद भाव से लगभग 2 प्रतिशत तक चढ़कर 56.35 रुपये के हाई तक गई। कंपनी का मार्केट कैप 76000 करोड़ रुपये पर है। सुजलॉन एनर्जी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 11.74 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 76100 करोड़ रुपये हो गया है। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। मोतीलाल ओसवाल ने शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग के साथ 80 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। जेएम फाइनेंशियल ने भी ‘बाय’ रेटिंग के साथ 78 रुपये का टारगेट सेट किया है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com