Rise And Fall: पवन सिंह के बाद मनीषा रानी की हुई शो में एंट्री, कहा- दुश्मन के हाथ नहीं आती

Manisha Rani In Rise & Fall: रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो सामने आया है. प्रोमो वीडियो में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और बिग बॉस फेम मनीषा रानी नजर आ रही है. मनीषा की एंट्री ‘राइज एंड फॉल’ में हो गई है. कुछ दिनों से उनकी एंट्री को लेकर खबरें सोशल मीडिया पर खबरें चल रही थी और अब कंफर्म हो गया है. मनीषा ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, जरा दिल को थाम लो क्योंकि टावर में आ रही है रूल करने, हमारी रानी. वीडियो में वह बहुत ग्लैमरस लग रही है.

View this post on Instagram

A post shared by Manisha Rani (@manisharani002)

‘राइज एंड फॉल’ में मनीषा रानी बतौर पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आई है. वीडियो में वह कह रही है कि मोहब्बत की मल्लिका, दोस्ती दिल से निभाती हूं. दुश्मन के हाथ नहीं आती. मैं किसी को छेड़ती नहीं और जो छेड़ दे उसको मैं छोड़ती नहीं. मैं आ रही हूं कि राइज एंड फॉल में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री. वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, उफ मेरी रानी. एक यूजर ने लिखा, अब ये शो देखना पड़ेगा. एक यूजर ने लिखा, जीत के आना. एक यूजर ने लिखा, वाह गुड लक मेरी रानी.

यह भी पढ़ें- They Call Him OG Box Office Collection Day 5: 5वें दिन बॉक्स ऑफिस पर पास या फेल हुई ‘दे कॉल हिम ओजी’? टोटल कलेक्शन है जबरदस्त

The post Rise And Fall: पवन सिंह के बाद मनीषा रानी की हुई शो में एंट्री, कहा- दुश्मन के हाथ नहीं आती appeared first on Prabhat Khabar.

Read More at www.prabhatkhabar.com