IND vs SL: एशिया कप 2025 का सबसे सुपर हिट मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत-श्रीलंका के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 202 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे, जिसके जवाब में श्रीलंका भी 20 ओवर में सिर्फ 202 रन ही बना सकी।
हालांकि, जब भारत (IND vs SL) ने यह स्कोर खड़ा किया तो श्रीलंका की हार लगभग तय मानी जा रही थी, लेकिन पथुम निशंका और कुसल परेरा की शतकीय साझेदारी ने श्रीलंका के लिए जादूई पारी खेलकर एशिया कप 2025 टूर्नामेंट का समापन शानदार अंदाज में करना चाहा, लेकिन सुपर ओवर में आकर श्रीलंका को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा।
हालांकि, भारत (IND vs SL) की जीत के बावजूद सोशल मीडिया पर भारतीय गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई जा रही है। साथ ही प्रशंसक गेंदबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन पर टीम इंडिया के गेंदबाजों को खूब खरी-खोटी सुनाने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं।
IND vs SL: भारत ने बनाए 202 रन
एशिया कप 2025 के सुपर-4 के अंतिम मुकाबले में भारत (IND vs SL) ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 202 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे। इस मैच में अभिषेक शर्मा ने शानदार अर्धशतक जड़ा तो तिलक वर्मा ने नाबाद 49 रन की पारी खेली। जबकि संजू सैमसन (39) और अक्षर पटेल (नाबाद 21) के बल्ले से भी बेहतरीन पारियां देखने को मिली।
इसी के चते भारत (IND vs SL) एशिया कप 2025 में पहली बार 200 का आंकड़ा पार करने में सफल हुआ। जब भारत ने स्कोर बोर्ड पर 200 रन लगाए थे तब उनकी हार नामुमकिन मानी जा रही थी, लेकिन पथुम निशंका और कुसल परेरा के बीच 127 रन की शानदार साझेदारी ने मैच का रुख श्रीलंका की ओर मोड़ दिया।
फैंस के निशाने पर चढ़े हर्षित-अर्शदीप
एशिया कप 2025 (IND vs SL) में दूसरा मुकाबला खेल रहे हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे के स्थान पर शामिल किया गया था। ऐसे में उम्मीद थी कि ये दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी में धार-धार प्रदर्शन करेंगे, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ जहां अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 46 रन खर्च किए तो हर्षित राणा उनके दो कदम आगे निकले।
करियर का सिर्फ तीसरा टी20आई (IND vs SL) खेल रहे हर्षित ने 4 ओवर में 54 रन लुटा दिए और इस दौरान वह सिर्फ एक विकेट ही चटका सके। वहीं कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती का हाल भी श्रीलंकाई बल्लेबाजों के सामने बेहाल नजर आया।
दोनों ने 4 ओवर के स्पेल में 31-31 रन दिए और सिर्फ एक-एक विकेट हासिल किया। जबकि अक्षर पटेल ने 3 ओवर में 32 रन दिए थे, जबकि इस दौरान वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके। यही कारण है कि टीम इंडिया का गेंदबाजी विभाग फैंस के गुस्से का शिकार हो रहा है।
यहां देखें फैंस का रिएक्शन
Terrible bowling by India today 🤮🤮🤮 #INDvsSL
— abhishek jain (@rockyaj17) September 26, 2025
SL is showing the potential they have against India tonight.
But overall, it’s been poor bowling from Arshdeep and Harshit which has let SL loose. Failed to followup on that good first over Hardik bowled.
Lighter note, India missing the main strike bowler, Shivam Dube.#INDvsSL— Cricket Savant (@CricSavant) September 26, 2025
India’s bowling attack😶 Ram bachaye🙏
They need just Abhishek’s wicket.😶🙏— kitkit kumar (@ashu___tosh) September 26, 2025
Pathetic bowling from India. Hope it’s not the same in the final 🤦♂️ #INDvsSL
— Stanley (@stanip7) September 26, 2025
bhai ab tagda jeet bowling bhaut week hai india ki
— GR (@Cricketlovey) September 26, 2025
Harshit Rana is determined to become Varun Aaron, isn’t he? Bowling with pace and giving width pic.twitter.com/Ii1fWbY1de
— Tingus Pingis (@bent_copper) September 26, 2025
Chomu bowling n pathic fielding
— VRF🇮🇳 (@roystonfe) September 26, 2025
No respect for bowling coach , Morne Morley.
He came during the drink break but no one talked to him & captain Surya Kumar Yadav & other players showed back 😀😀Respect your coaches pic.twitter.com/4MsUlFrhqd
— Witty Wizard (@lonetraveler162) September 26, 2025
Today Indian bowling look like club bowling…#INDvsSL
— MASK (@TheMask9k) September 26, 2025
Chhi chhi chhi Ind bowling https://t.co/IpqaIEZtrE
— Papu Pradhan (@SeemaPr29282586) September 26, 2025
बाज सी नजर, चीते जैसी फुर्ती, दुष्मंथा चमीरा ने लपका हार्दिक पंड्या का हैरतअंगेज कैच, VIDEO वायरल
Read More at hindi.cricketaddictor.com