भारत के हाथों मिली हार का चरिथ असलंका ने इन 2 खिलाड़ियों के सिर फोड़ा ठीकरा, टीम की रणनीति का किया खुलासा

Charith Asalanka: एशिया कप 2025 में श्रीलंका टीम का सफर समाप्त हो चुका है। सुपर-4 का आखिरी मैच भारतीय टीम और श्रीलंका टीम के बीच में खेला गया है। इस मैच में टीम इंडिया ने सुपर ओवर में जीत हासिल की है।

एशिया कप 2025 में भारत और श्रीलंका के बीच में सुपर-4 का आखिरी मैच खेला गया है। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन बनाए हैं। इसके बाद चरिथ असलंका (Charith Asalanka) की कप्तानी में श्रीलंका टीम ने भी 20 ओवर में 202 रन बनाए हैं। इसके बाद जीत का फैसला सुपर ओवर में हुआ है। टीम इंडिया ने सुपर ओवर में जीत हासिल की है।

ये भी पढ़ें- बाज सी नजर, चीते जैसी फुर्ती, दुष्मंथा चमीरा ने लपका हार्दिक पंड्या का हैरतअंगेज कैच, VIDEO वायरल

Charith Asalanka ने बताई हार की वजह

श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका (Charith Asalanka) ने हार के पीछे टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव को हार का जिम्मेदार ठहराया। दरअसल, उनका मानना है कि जब तक ये दोनों खिलाड़ी गेंदबाजी के लिए नहीं आए थे तब मैच श्रीलंका के हाथों में था। उन्होंने हार के बाद कहा कि,

ये एक शानदार खेल था और हम तब तक खेल में थे जब तक वरुण और कुलदीप ने बीच के ओवर नहीं फेंके। ये अविश्वसनीय बल्लेबाजी थी (निसांका), उनके पास कुछ बेहद अच्छे गेंदबाज हैं और उन्हें आक्रामक दृष्टिकोण के साथ बल्लेबाजी करते हुए देखना वाकई अच्छा था’।

आगे उन्होंने (Charith Asalanka) कहा कि ‘एशिया कप से बहुत सारी सकारात्मक बातें। हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और दुर्भाग्य से हम पिछले दो मैचों में जीत नहीं सके। एक कप्तान के रूप में, लेने के लिए बहुत सारी सकारात्मक बातें हैं’।

पथुम निसांका और कुशल परेरा ने खेली शानदार पारी

एशिया कप 2025 श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए काफी निराशाजनक रहा था। लेकिन भारतीय टीम के खिलाफ श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। पहले ही ओवर में हार्दिक पांड्या द्वारा कुशल मेंडिस का विकेट लेने के बाद पथुम निसांका और कुशल परेरा ने पारी को संभाला। पथुम निसांका ने शतकीय पारी खेली है। लेकिन भारतीय टीम के 202 के रनों के जवाब में कप्तान असलंका (Charith Asalanka) की श्रीलंका टीम ने भी 202 रन ही बना दिए। जिसके बाद मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ।

सुपर ओवर में मिली टीम इंडिया को जीत

दोनों टीमों द्वारा 202 रन बनाने के बाद हार-जीत का फैसला सुपर ओवर से हुआ है। सुपर ओवर में श्रीलंका टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट के नुकसान पर दो रन बनाए हैं। इसके बाद टीम इंडिया ने तीन रन बनाकर जीत हासिल कर ली है। इस मैच में टीम इंडिया ने सुपर ओवर में जीत हासिल की है।

28 सितंबर को होगा एशिया कप का फाइनल

भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान टीम के बीच में 28 सितंबर को फाइनल मैच खेला जाना है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने लीग स्टेज और सुपर-4 में पाकिस्तान को मात दी है। अब एशिया कप के फाइनल में एक बार फिर से दोनों टीमें आमने-सामने आने वाली हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK FINAL: कैसी रही हैं भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबलों की हिस्ट्री? आंकड़ों से समझें पूरा गणित

Read More at hindi.cricketaddictor.com