पहले ही हफ्ते थमी रफ्तार, अक्षय की फिल्म की कमाई हुई आधी

Jolly LLB 3 Box Office: बॉलीवुड की चर्चित कोर्टरूम ड्रामा सीरीज का नया अध्याय ‘जॉली एलएलबी 3’ रिलीज होते ही दर्शकों में उत्साह जगाने में सफल रहा था. अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी को एक बार फिर पर्दे पर साथ देखने का मौका मिला. फिल्म की शुरुआती कमाई ने मेकर्स को उम्मीदें दीं, लेकिन अब दूसरे हफ्ते की शुरुआत में बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कुछ अलग ही कहानी बयां कर रही है.

आठवें दिन का कलेक्शन

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने शुक्रवार (आठवें दिन) को सिर्फ 2.62 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इससे पहले गुरुवार को 4.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ था. अब तक फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगभग 76.62 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. हालांकि शुरुआती दिनों की तुलना में गिरावट साफ तौर पर दिख रही है.

बजट के मुकाबले लंबा सफर

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का निर्माण खर्च लगभग 120 करोड़ रुपये है. ऐसे में अभी भी फिल्म को लागत निकालने के लिए लंबा सफर तय करना होगा. पहले आठ दिनों की कमाई ठीक-ठाक कही जा सकती है, लेकिन यह आंकड़े फिल्म को सुपरहिट बनाने के लिए पर्याप्त नहीं लग रहे.

कहानी और कलाकार

निर्देशक ने इस बार फिल्म की पटकथा किसानों की समस्याओं और उनकी जद्दोजहद के इर्द-गिर्द बुनी है. कोर्टरूम ड्रामा के बीच सामाजिक संदेश देने की कोशिश की गई है. अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, गजराज राव और सीमा बिस्वास जैसे कलाकारों ने अपनी भूमिकाओं से कहानी को मजबूती दी है. हल्के-फुल्के हास्य के साथ गंभीर मुद्दों को जोड़ने का प्रयास सराहा गया.

दर्शकों और मुकाबले की चुनौती

फिल्म को शुरुआती दौर में पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिला. लेकिन दूसरे हफ्ते की शुरुआत में गिरावट दर्शाती है कि लंबे समय तक दर्शकों को थामे रखना आसान नहीं होगा. खासकर तब, जब सिनेमाघरों में जापानी एनीमे ‘डेमन स्लेयर’ और साउथ की ‘मिराय’ जैसी फिल्में भी टिके हुए हैं. बुधवार को ‘मिराय’ ने 1.15 करोड़ और ‘डेमन स्लेयर’ ने लगभग 64 लाख रुपये की कमाई की. इन फिल्मों की मौजूदगी से ‘जॉली एलएलबी 3’ की पकड़ और कमजोर होती दिख रही है.

यह भी पढ़ें: Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन ने अंधेरी वेस्ट में खरीदा लग्जरी ऑफिस, जानें खासियत

Read More at www.prabhatkhabar.com