Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने अपनी जगह पक्की कर ली है। 28 सितंबर को एक बार फिर से चिर-प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ में टीम इंडिया का मैच होने वाला है। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा है।
भारत और श्रीलंका के बीच सुपर-4 के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाज पथुम निसांका के शतक के चलते टीम ने भी 202 रन बना डाले। इसके बाद इस मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ और टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। जीत के बाद कप्तान सूर्या (Suryakumar Yadav) ने फाइनल को लेकर बड़ी बात की।
ये भी पढ़ें- बाज सी नजर, चीते जैसी फुर्ती, दुष्मंथा चमीरा ने लपका हार्दिक पंड्या का हैरतअंगेज कैच, VIDEO वायरल
जीत के बाद फाइनल को लेकर क्या बोले कप्तान Suryakumar Yadav
जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि
‘ऐसा लगा जैसे ये फाइनल हो, पहले हाफ के बाद दूसरी पारी में लड़कों ने काफी जज्बा दिखाया, मैंने लड़कों से कहा कि अच्छी ऊर्जा रखें और देखते हैं कि आखिर में हम कहां हैं। ऐसी शुरुआत (बल्ले से) करना, और संजू और तिलक जैसे किसी को उस लय में देखना अच्छा था और संजू जैसे खिलाड़ी के लिए, जो सलामी बल्लेबाजी नहीं कर रहा है, और ये जिम्मेदारी ले रहा है और यहां तक कि तिलक भी बहुत आत्मविश्वास दिखा रहा है, जिसे देखना अच्छा था।’
आगे उन्होंने (Suryakumar Yadav() कहा कि ‘उन्होंने (अर्शदीप) पिछले 2-3 वर्षों में हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। मैंने उससे कहा कि वह अपनी योजनाओं का समर्थन करे और उन्हें क्रियान्वित करने का प्रयास करे। वह कई बार उस स्थिति में रहे हैं और उन्होंने भारत और अपनी आईपीएल टीम के लिए वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है’।
फाइनल के बारे में बात करते हुए उन्होंने (Suryakumar Yadav) कहा कि ‘उनका आत्मविश्वास ही सब कुछ कहता है. वह सुपर ओवर फेंकने वाला कोई और नहीं बल्कि अर्शदीप था। कुछ लड़कों को आज बहुत ज्यादा ऐंठन थी, कल हमारा रिकवरी डे होगा और हम उसी तरह आएंगे जैसे हम आज आए थे (फाइनल के बारे में बात करते हुए)। सभी को वो मिला जो वे चाहते थे (ग्रुप चरण से) और हम फाइनल में पहुंचकर बहुत खुश हैं’।
अभिषेक शर्मा ने लगाई लगातार तीसरी हाफ सेंचुरी
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम की ओर से अभिषेक शर्मा ने लगातार तीसरी हाफ सेंचुरी लगाई है। उन्होंने पहले पाकिस्तान फिर बांग्लादेश के सामने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इसके बाद उन्होंने अब श्रीलंका के खिलाफ भी आक्रामक तेवर बरकरार रखे।
अभिषेक शर्मा ने 31 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और दो छक्के लगाए हैं। मैच में तिलक वर्मा ने भी नाबाद 49 रनों की पारी खेली है। तो शुभमन गिल एक बार फिर से जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं।
साथ ही कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बल्ले से भी 12 रन ही निकले। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 202 रनों का लक्ष्य दिया। श्रीलंका टीम ने भी 20 ओवर में 202 रन ही बनाए। जिसके चलते इस मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ। श्रीलंका की ओर से पथुम निंसांका ने 107 रन बनाए हैं। वहीं, कुशल परेरा ने हाफ सेंचुरी बनाई है।
सुपर ओवर में हुआ सुपर-4 के आखिरी मैच का फैसला
इस मैच का फैसला सुपर ओवर के जरिए हुआ है। श्रीलंका टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट के नुकसान पर दो रन बनाए। अर्शदीप सिंह ने सुपर ओवर में दो विकेट ले लिए हैं। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के लिए आए, जहां पर सूर्यकुमार यादव ने तीन रन बनाकर जीत हासिल कर ली है।
फाइनल में टीम इंडिया की है पाकिस्तान से भिड़त
एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान टीम से होने वाला है। इस आगामी मैच में भारतीय टीम की ओर से अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और तिलक वर्मा ने खास बल्लेबाजी की उम्मीद की जाएगी। बता दें, इसी साल एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में टीम इंडिया ने दो बार पाकिस्तान टीम को हराया है। पहले लीग स्टेज के मैच में और फिर सुपर-4 के मैच में टीम इंडिया ने ग्रीन आर्मी को शिकस्त दी है।
ये भी पढ़ें- IND vs PAK FINAL: कैसी रही हैं भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबलों की हिस्ट्री? आंकड़ों से समझें पूरा गणित
Read More at hindi.cricketaddictor.com