‘H-1B वीजा पर ऐसी जंग छेड़ दूंगा कि…’, ट्रंप के फीस बढ़ाने के फैसले के बीच एलन मस्क का पुराना ट्वीट वायरल

Elon Musk H-1B Visa Tweet: H-1B वीजा की फीस बढ़ाने पर छिड़े विवाद के बीच एलन मस्क का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने H-1B वीजा को लेकर कड़ी चेतावनी दी थी. उन्होंने H-1B वीजा की अहमियत बताते हुए कहा था कि मैं उन लोगों के साथ हूं, जिन्होंने स्पेसएक्स, टेस्ला और अमेरिका को मजबूत बनाने वाली कई कंपनियां खड़ी कीं और जिनकी वजह से मैं अमेरिका में हूं, जिनकी वजह से अमेरिका आज इतनी बड़ी पॉजिशन पर है. इसलिए एक बड़ा कदम पीछे हटो और खुद को कोस लो. वरना मैं इस मुद्दे पर इतनी और ऐसी जंग लड़ूंगा कि तुम समझ भी नहीं पाओगे. तुम कल्पना तक नहीं कर पाओगे.

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com