Budh Gochar 2025: अक्टूबर में बुध गोचर से इन 3 राशियों की चमकेगी किस्मत! कौन-सी हैं ये लकी राशियां

Budh Gochar 2025: हिंदू ज्योतिष के मुताबिक हर ग्रह अपने समय-समय पर गोचर और प्रकट होते हैं. जिसका सीधा असर व्यक्ति के जीवन और देश-दुनिया पर भी पड़ता है. इस बार अक्टूबर में यहीं बदलाव होने वाला है, जहां राजकुमार की चाल में 2 बार परिवर्तन आएगा.

बुध ग्रह जिसे व्यापार का दाता माना जाता है, वह 2 अक्टूबर को उदित होकर 3 अक्टूबर को तुला राशि में गोचर करेगा. जिस वजह से कुछ राशियों के जातकों की किस्मत चमकेगी. वहीं इन राशियों की आय बढ़ने के साथ नौकरी में तरक्की भी हो सकती है.

तुला राशि (Libra Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह का गोचर और उदित होना काफी फलदायी साबित होगा. इस समय बुध ग्रह इस राशि के लग्न भाव में संचार करेगा. ऐसे वक्त में कोई भी कार्य करने में सुधार आएगा, मान-सम्मान की प्राप्ति होगी.

वही वैवाहिक लोगों के जीवन में खुशियों का समय रहेगा और इस महीने कोई संपत्ति खरीदने का भी योग बन सकता है. यह समय आपकी वाणी के लिए शुभ रहेगा, आप अपनी वाणी की मदद से अपने आसपास के लोगों को एकत्रित कर पाएंगे. इसके साथ पार्टनर की भी तरक्की हो सकती है. 

वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
वृश्चिक राशि के लिए बुध ग्रह का गोचर काफी लाभकारी साबित हो सकता है. यह समय आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा और आय में बढ़ोतरी के अवसर प्रदान करेगा. बारहवें भाव में बुध का संचरण आपके लिए नए लाभकारी स्रोतों का द्वार खोलेगा.

इस महीने आपकी आमदनी पहले की तुलना में बेहतर रहेगी और किसी बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने में सफलता मिलेगी. निवेश से लाभ होने के संकेत हैं और धन संबंधी मामलों में किस्मत आपका साथ देगी. कुल मिलाकर यह समय आपके लिए प्रगति और उपलब्धियों से भरा हुआ रहेगा.

सिंह राशि (Leo Zodiac)
सिंह राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह का परिवर्तन और उदय बेहद सकारात्मक संकेत लेकर आ सकता है. इस दौरान आपके आत्मबल और साहस में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी. भाई-बहनों से सहयोग मिलेगा और परिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे.

करियर के क्षेत्र में आत्मविश्वास से लिए गए निर्णय लाभदायक सिद्ध होंगे तथा आपके प्रयासों की समाज में प्रशंसा होगी. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए भी यह समय लाभकारी रहेगा. इसके अतिरिक्त विदेश से जुड़े कार्यों में भी आपको फायदा मिलने की संभावना है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com