दुनिया में इन दिनों AI तकनीक का जोर है। एआई साफ्टवेयर, एआई टूल्स के साथ कई जगह एआई न्यूज एंकर का भी प्रयोग शुरू हो गया है। अब संसद में भी एआई की एंट्री हो गई है। जी हां, संसद में एआई। कोई टूल्स के रूप में नहीं बल्कि एक मंत्री बनकर। अल्बानिया देश की संसद में 18 सितंबर को AI जनित मंत्री डायला (Diella) की एंट्री हुई है। डायला ने संसद में अपना पहला शानदार संबोधन दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों की जगह लेने नहीं, बल्कि उनकी मदद करने आई हैं। डायला संसद में वीडियो के माध्यम से पारंपरिक अल्बानियाई पोशाक में महिला के रूप में दिखाई दीं। प्रधानमंत्री एडी राम ने डायला को सभी सार्वजनिक टेंडरों के निर्णय की जिम्मेदारी सौंपी है।
‘संविधान संस्थानों की बात करता है’
एआई मंत्री Diella ने संसद में 18 सितंबर को अपना संबोधन दिया। इसकी चर्चा हर जगह हो रही है। संसद में संबोधन देते हुए एआई मंत्री Diella ने कहा कि संविधान संस्थानों की बात करता है, न कि मानव शरीर या गुणसूत्र की। कहा कि मेरे पास नागरिकता नहीं, व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा या स्वार्थ भी नहीं है।
Read More at hindi.news24online.com