Apple iPhone 17 Series की सेल आज से शुरू हो रही है. 9 सितंबर को लॉन्च हुई इस लाइनअप में आईफोन 17, आईफोन एयर, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स समेत कुछ चार मॉडल हैं. कंपनी ने इन्हें कई अपग्रेड्स के साथ लॉन्च किया था. 12 सितंबर से इनके लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो गए थे और आज से ये ग्राहकों के हाथों में पहुंचने शुरू हो जाएंगे. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किन देशों में भारत की तुलना में आईफोन सस्ते मिल रहे हैं.
भारत में कितनी है कीमत?
भारत में आईफोन 17 लाइनअप की कीमत 82,900 रुपये से शुरू हो रही है. आईफोन 17 के 256GB वेरिएंट को 82,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. आईफोन एयर की शुरुआती 1,19,900 रुपये, 17 प्रो की शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपये और 17 प्रो मैक्स की 1,49,900 रुपये है.
इन देशों में भारत से सस्ते मिल रहे आईफोन 17 मॉडल
अमेरिका– यहां आईफोन 17 की शुरुआती कीमत 66,796 रुपये और आईफोन एयर की कीमत 83,400 रुपये है. प्रो मॉडल के लिए आपको 91,900 रुपये और प्रो मैक्स मॉडल के लिए 99,900 रुपये चुकाने होंगे.
दुबई– यहां आईफोन 17 62,882 रुपये, एयर 74,800 रुपये, 17 प्रो 91,000 रुपये और 17 प्रो मैक्स 99,800 रुपये में मिलेगा. भारत की तुलना में ये कीमतें काफी कम हैं.
कनाडा– कनाडा में आईफोन 17 खरीदने के लिए 77,110 रुपये, एयर मॉडल के लिए 98,100, 17 प्रो के लिए 1,08,300 रुपये और 17 प्रो मैक्स के लिए 1,18,800 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
ऑस्ट्रेलिया– यहां आईफोन 17 74,287 रुपये, आईफोन एयर 95,600 रुपये और आईफोन 17 प्रो 1,06,100 रुपये में खरीदा जा सकता है. आईफोन 17 प्रो मैक्स के लिए यहां 1,16,200 रुपये चुकाने पड़ेंगे.
चीन– चीन में आईफोन 17 सीरीज की कीमत भारत की तुलना में कम है. चीन में आईफोन 17 79,786 रुपये और एयर मॉडल 1,06,400 रुपये में मिल रहा है. प्रो मॉडल की कीमत यहां 1,19,700 रुपये से शुरू हो रही है. 17 प्रो मैक्स के लिए ग्राहक को 1,33,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
ये भी पढ़ें-
भारत में बनाया जा सकता है ऐप्पल का पहला फोल्डेबल आईफोन, जानिये क्या होंगे फीचर्स और कब होगा लॉन्च
Read More at www.abplive.com