अगर एशिया कप से बॉयकॉट कर देता पाकिस्तान, तब PCB को होता कितने करोड़ का नुकसान?

If Pakistan Boycott Asia Cup PCB Fined: पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ मैच के बाद जमकर हंगामा काटा. पहले UAE के खिलाफ मैच खेलने से मना किया. मैच रेफरी एंडी पाइक्रोफ्ट को PAK vs UAE मैच से हटाने की मांग की और कहा कि मैच रेफरी नहीं बदला गया तो पाकिस्तान एशिया कप से बॉयकॉट कर देगी. लेकिन सबकुछ पाकिस्तान पर उलटा पड़ गया. UAE के खिलाफ मैच से न तो एंडी पाइक्रोफ्ट को हटाया गया और पाकिस्तान ने बॉयकॉट भी नहीं किया. पाकिस्तान की इसे लेकर दुनियाभर में बेइज्जती हुई. इसके पीछे की वजह है कि अगर पाकिस्तान एशिया कप से बॉयकॉट कर देता, तब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का करोड़ों रुपये का नुकसान हो जाता.

पाकिस्तान का 141 करोड़ रुपये का नुकसान

पाकिस्तान की टीम अगर एशिया कप से बॉयकॉट कर देती, तब PCB को 141 करोड़ रुपये का नुकसान हो जाता. एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) इस टूर्नामेंट से जनरेट होने वाले रिवेन्यू को पांच टेस्ट-प्लेइंग टीमों में 15-15 फीसदी के हिसाब से बांटती है. इन देशों में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश का नाम शामिल है. इस 75 फीसदी के अलावा 25 फीसदी हिस्सा एसोसिएट देशों को जाता है.

एशिया कप से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ही अकेले 12 से 16 मिलियन USD मिलने की उम्मीद है, जो कि ब्रॉडकास्ट डील, स्पॉन्सरशिप और टिकट सेल से मिलने वाले रुपये हैं. अगर पाकिस्तान एशिया कप से बॉयकॉट कर देता, तब 16 मिलियन यूएस डॉलर यानी कि 141 करोड़ रुपये PCB के हाथ से निकल जाते. ऐसे में पाकिस्तान ने एंडी पाइक्रोफ्ट के मैच रेफरी होते हुए भी यूएई के खिलाफ मैच खेला और बॉयकॉट वापस ले लिया.

No Handshake विवाद पाकिस्तान को पड़ा भारी

भारत-पाकिस्तान के मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया था, जिसके बाद पाकिस्तान की टीम ने आरोप लगाया कि रेफरी एंडी पाइक्रोफ्ट ने दोनों टीमों के कप्तानों से हाथ मिलाने के लिए मना किया था और इसकी शिकायत ICC से की. लेकिन आईसीसी ने पाइक्रोफ्ट को सभी आरोपों से मुक्त किया और कहा कि मैच रेफरी की कोई गलती नहीं है.

यह भी पढ़ें

Asia Cup: पाकिस्तानी विकेटकीपर ने अंपायर के स‍िर पर मारी गेंद! वसीम अकरम ने किया भद्दा कमेंट, मचा बवाल

Read More at www.abplive.com