बंगाल चुनाव जीतने की तैयारी में जुटी भाजपा, दुर्गा पूजा डिप्लोमेसी के जरिए प्रवासियों पर बढ़ाएगी पकड़

भारतीय जनता पार्टी ने अगले साल बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपनी रणनीति पर काम शुरू कर दिया है. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव बीजेपी के लिए बहुत बड़ी चुनौती होने वाली है. इसके लिए पार्टी अभी से तैयारियों में जुटी हुई है. 

जहां एक ओर पार्टी राज्य के अंदर लगातार चुनाव की तैयारियों में लगी है, वहीं दूसरी ओर पार्टी की नजर बंगाल के बाहर रह रहे प्रवासियों पर भी है. इसको लेकर बीजेपी ने देश के तकरीबन 20 राज्यों में दुर्गा पूजा कार्यक्रमों के जरिए बंगाल के प्रवासियों में आउटरीच बनाने की रणनीति तैयार की है.

100 से अधिक राज्यों में आउटरीच कार्यक्रम 

दरअसल, दुर्गा पूजा पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है. बीजेपी ने इस त्योहार के जरिए प्रवासियों तक पहुंचने की रणनीति बनाई है. पार्टी करीब 20 राज्यों के 100 से ज्यादा शहरों में आउटरीच कार्यक्रम चलाएगी. इस दौरान जहां भी बंगाल के प्रवासियों की आबादी 25 हजार से ज्यादा है, वहां पार्टी दुर्गा पूजा पंडालों और सांस्कृतिक आयोजनों में मौजूद रहने के साथ ही आयोजन में मदद करेगी.

इस फैसले के जरिए बीजेपी बंगाली अस्मिता से खुद को जुड़ा हुआ दिखाने की कोशिश कर रही है. बीजेपी, बंगाल के सबसे बड़े त्यौहार दुर्गापूजा के देशभर में आयोजन के जरिए ये दिखाने की कोशिश है कि बीजेपी बंगाल की संस्कृति को देशभर में ले जा रही है. बंगाली अस्मिता के जरिए प्रवासियों में आउटरीच का कार्यक्रम है, जिसके जरिए उनको बीजेपी के साथ जोड़ने और बंगाल चुनावों में अपने साथ लाने की कवायद है.

बंगाली हिंदुओं के इलाके में पार्टी की सतर्कता

अपनी इस रणनीति के तहत पार्टी ने करीब 20 राज्यों के 101 जिलों को टारगेट किया है. इन राज्यों में बंगाली हिंदुओं की संख्या अधिक है. ऐसे में यहां पार्टी के सांसद, विधायक और मंत्री कार्यक्रमों में सक्रियता दिखाकर सीधा संपर्क साधने की तैयारी कर रहे हैं.

भाजपा ने दिल्ली के उन इलाकों में अपने नेताओं की सक्रियता बढ़ा दी है, जहां बंगाली आबादी ज्यादा है. इन इलाकों में बीजेपी के सांसद, विधायक और मंत्री पूरी सक्रियता के साथ दुर्गा पूजा की तैयारियों और पंडालों के निर्माण में लगे हुए हैं. इसको लेकर दिल्ली बीजेपी के नेता बंगाल के पार्टी नेताओं के साथ मिलकर लगातार तैयारियों में लगे हैं. 

पीएम मोदी का सांसदों को संदेश

पार्टी के नेता आयोजन में पूरी सक्रियता दिखाकर अपना संदेश स्पष्ट कर रहे हैं. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सांसदों को संदेश दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि हर राज्यों के प्रमुख त्योहार वहां की स्थानीय जनता के साथ मिलकर मनाएं. 

इसके बाद बीजेपी नेताओं की सक्रियता केरल में ओणम से लेकर बंगाल में दुर्गा पूजा तक दिख रही है. दुर्गा पूजा के दौरान बीजेपी अपने कार्यक्रमों में बंगाल की सांस्कृतिक धरोहर को राष्ट्रीय मंच देकर अपना संदेश स्पष्ट कर रही है.

ये भी पढ़ें:- आतंकवाद पर UN में भारत ने पाकिस्तान को फिर धोया, लश्कर और जैश को लेकर कह दी बड़ी बात

Read More at www.abplive.com