Jitesh Sharma : टीम इंडिया (Team India) ने एशिया कप में कमाल का क्रिकेट खेला है. पहले मैच में यूएई के खिलाफ 9 विकेट और 4.3 ओवर में जीत दर्ज कर मेजबान टीम की कमर तोड़ दी. जबकि दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान का हाल बेहाल कर डाला. भारत ने 7 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की.
जिसकी वजह से भारत ने बड़ी आसानी सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट ओमान के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे मुकाबे में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकते हैं. जबकि कप्तान और हेड कोच बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकते है. ओमान के विरूद्ध जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को मौका मिल सकता है. उनकी वापसी पर संजू नहीं बल्कि इस सीरीज खिलाड़ी को आराम दिया जा सकता है.
IND vs PAK मैच से पहले फिर विवाद में फंसा पाकिस्तान, PCB पर लगे भ्रष्टाचार के संगीन आरोप
12 सितंबर को India vs Oman के बीच होगी भिड़ंत
एशिया कप 2025 12वां मैच भारत और ओमान (India vs Oman) के बीच 21 सितंबर को शेख जायेद स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जाएगा. ओमान की टीम को शुरुआती 2 मैचों में पाकिस्तान और यूएई से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं खराब प्रदर्शन के चलते ओमान की सुपर-4 की रेस से बाहर हो चुकी है.
ऐसे में ओमान की पूरी कोशिश रहेगी भारत के खिलाफ टूर्मामेंट में जीत का खाता खोला जाए. हालांकि भारत के खिलाफ जीत पाना किसी बड़े सपने से कम नहीं होगा. वहीं भारतीय टीम के कप्तान सूर्या चाहेंगे कि टूर्नामेंट बिना कोई मैच हारे आगे का सफर तय किया जाए.
ओमान के खिलाफ Jitesh Sharma मिल सकता है मौका
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शुरुआती 2 मैचों की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया, लेकिन सुपर-4 में क्वालीफाई करने के बाद भारत ओमान (India vs Oman) के खिलाफ प्लेइंग-11 में 1 बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकता है. भारतीय कप्तान विस्फोटक बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को एकादश में फिनिशर के रूप में शामिल कर सकते हैं.
जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) आंक्रमक बल्लेबाजी के आदी है. ऐसे में 2 मैचों से बेंच गर्म कर रहे जितेश शर्मा को मौका दिया जा सकता है. बता दें कि उन्हें जनवरी 14, 2024 के बाद स्क्वाड में चुना गया था, तब से अब एशिया कप में उनका सिलेक्शन हुआ.
अगर जितेश (Jitesh Sharma) को मौका मिलका तो धाकड़ पारी खेल अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे, जितेश शर्मा ने भारत के लिए 9 मैचों की 7 पारियों में 100 रन बनाए, लेकिन, स्ट्राइक रेट 150 के आसपास का रहा है जो टी20 में काफी मायने रखता है.
संजू नहीं इस खिलाड़ी को मिल सकता है आराम
संजू सैमसन को पहली बार एशिया कप की प्लेइंग-11 में शामिल होने का मौका मिला है. दोनों मैचों में संजू की अभी तक बल्लेबाजी नहीं आई. भारत को उनकी जरूरत नहीं पहले ही मैच जीत लिए. ऐसे में तीसरे मैच ओमान (India vs Oman) के खिलाफ बैटिंग कर आगामी बड़े मैच से पहले हाथ खोलना चाहेंगे.
ऐसे में बड़ा सवाल यह कि अगर जितेश शर्मी (Jitesh Sharma) की एंट्री होती और संजू सैमसन (Sanju Samson) को प्लेइंग-11 से बाहर नहीं किया जाता है तो कप्तान किस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सीनियर ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या को आरामम दिया दा सकता है. पांड्या बाहर होते हैं तो जितेश शर्मी की उनकी जगह ले सकते हैं जो हार्दिक की तरह तेजी से रन बटोरने में माहिर है.
ओमान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग-11
भारत : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या/ जितेश शर्मा अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती
यह भी पढ़े : VIDEO: बेइज्जती से बचने के लिए PCB का घटिया प्रपंच, बिना ऑडियो का वीडियो जारी कर गढ़ी झूठी कहानी
Read More at hindi.cricketaddictor.com