Mehndi Designs for Karwa Chauth: इस करवाचौथ पिया को इन 5 मेहंदी डिजाइन्स से करें खुश, हाथों की भी बढ़ेगी शोभा

Mehndi Designs for Karwa Chauth: करवाचौथ का त्योहार सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. इस दिन महिलाएं न सिर्फ अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्रत रखती हैं, बल्कि सजने-संवरने में भी कोई कमी नहीं छोड़तीं. साड़ी, लहंगा और गहनों के साथ अगर हाथों में खूबसूरत मेहंदी डिजाइन लग जाए तो करवा चौथ का लुक और भी निखर जाता है. अगर आप भी अपने पिया को इस करवाचौथ पर खुश करना चाहती हैं तो इन 5 शानदार मेहंदी डिजाइनों को जरूर अपनाएं.

नेट डिजाइन

नेट डिजइन हमेशा से ही ब्राइडल और फेस्टिव लुक के लिए पॉपुलर रहा है. इसमें हाथों पर जाल जैसी पैटर्न बनाई जाती है, जो देखने में बेहद आकर्षक लगती है. यह डिज़ाइन साधारण कपड़ों के साथ भी हाथों को रॉयल टच देता है.


Mehndi Designs for Karwa Chauth: इस करवाचौथ पिया को इन 5 मेहंदी डिजाइन्स से करें खुश, हाथों की भी बढ़ेगी शोभा

उंगलियों का डिजाइन

अगर आप मिनिमल लुक चाहती हैं तो उंगलियों का डिज़ाइन आपके लिए परफेक्ट है. इसमें सिर्फ उंगलियों पर अलग-अलग पैटर्न बनाए जाते हैं, जैसे डॉट्स, पत्तियां और छोटे-छोटे मोटिफ. यह डिजाइन सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है.


Mehndi Designs for Karwa Chauth: इस करवाचौथ पिया को इन 5 मेहंदी डिजाइन्स से करें खुश, हाथों की भी बढ़ेगी शोभा

अरेबिक डिजाइन

अरबी मेहंदी डिजाइन की खासियत है कि इसमें फ्लोइंग पैटर्न और मोटे स्ट्रोक्स होते हैं. इसमें बेल-पत्तियां और कली के डिज़ाइन हाथों पर उकेरे जाते हैं. यह डिजइन जल्दी बनकर तैयार हो जाता है और हाथों को एक stylish mehndi design लुक देता है.


Mehndi Designs for Karwa Chauth: इस करवाचौथ पिया को इन 5 मेहंदी डिजाइन्स से करें खुश, हाथों की भी बढ़ेगी शोभा

फ्लोरल डिजाइन

फ्लोरल पैटर्न हर महिला की पहली पसंद होते हैं। फूल और पत्तियों के डिजइन से हाथों की खूबसूरती दोगुनी हो जाती है. इस करवाचौथ पर अगर आप ट्रेंड में रहना चाहती हैं तो फ्लोरल डिजइन को जरूर अपनाएं। यह टॉप ट्रेंड्स में शामिल है.


Mehndi Designs for Karwa Chauth: इस करवाचौथ पिया को इन 5 मेहंदी डिजाइन्स से करें खुश, हाथों की भी बढ़ेगी शोभा

डायमंड शेप डिजाइन

डायमंड शेप डिज़ाइन यूनिक और मॉडर्न टच देता है. इसमें डायमंड पैटर्न के साथ अंदर छोटी-छोटी डिटेलिंग की जाती है. यह डिजइन खासकर उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है जो पारंपरिक और मॉडर्न का कॉम्बिनेशन चाहती हैं.


Mehndi Designs for Karwa Chauth: इस करवाचौथ पिया को इन 5 मेहंदी डिजाइन्स से करें खुश, हाथों की भी बढ़ेगी शोभा

करवाचौथ का दिन पति-पत्नी के रिश्ते को और मजबूत बनाने का दिन होता है. ऐसे में अगर आपके हाथों पर खूबसूरत मेहंदी डिजइन सजे तो यह त्योहार और भी खास बन जाता है. इसलिए इनमें से कोई भी डिजाइन आप अपने हिसाब से चुन सकती हैं और पति को खुश कर सकती हैं.

Read More at www.abplive.com