Stock in Focus: रेलवे कंपनी को अल्ट्राटेक सीमेंट से मिला बड़ा ऑर्डर, फोकस में रहेगा स्टॉक – texmaco rail secures ultratech cement order worth rs 86 crore stock in focus

Stock in Focus: टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (Texmaco Rail & Engineering Limited) को ₹86.85 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर को अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement Limited) ने दिया है। यह कॉन्ट्रैक्ट BCFC वैगन्स और एक ब्रेक वैन की सप्लाई के लिए है। इस कॉन्ट्रैक्ट की डिलीवरी मार्च 2026 तक पूरी कर ली जाएगी।

RVNL से भी मिला बड़ा प्रोजेक्ट

यह ऑर्डर ऐसे समय पर आया है, जब कंपनी ने हाल ही में एक और अहम प्रोजेक्ट का ऐलान किया था। 12 सितंबर को Texmaco ने बताया था कि उसे 10 सितंबर की तारीख वाला लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस Rail Vikas Nigam Limited (RVNL) से मिला है। यह प्रोजेक्ट ₹129.09 करोड़ का है, जिसमें सभी टैक्स शामिल हैं।

काम के दायरे में 2×25 KV ट्रैक्शन ओवरहेड इक्विपमेंट और उससे जुड़े अन्य कार्यों का डिजाइन, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग शामिल है। यह प्रोजेक्ट सेंट्रल रेलवे के नागपुर डिवीजन के यवतमाल-डिग्रस सेक्शन में पूरा किया जाएगा और इसे शुरू होने के 18 महीने में पूरा करना होगा।

पहली तिमाही के नतीजे

Texmaco Rail के जून क्वार्टर के नतीजे कमजोर रहे। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 49.8% गिरकर ₹30 करोड़ रह गया। वहीं, पिछले साल की समान अवधि में यह ₹59.8 करोड़ था।

रेवेन्यू भी 16.3% घटकर ₹910.6 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल यह ₹1,088.2 करोड़ था। EBITDA 33.5% गिरकर ₹71.2 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹107 करोड़ था। ऑपरेटिंग मार्जिन 9.8% से घटकर 7.8% पर आ गया।

Texmaco Rail का शेयर

Texmaco Rail & Engineering Ltd का शेयर गुरुवार, 18 सितंबर को NSE पर 1.34% गिरकर ₹147.40 पर बंद हुआ। पिछले 1 महीने में स्टॉक 9.67% बढ़ा है। वहीं, 6 महीने शेयर 12.69% चढ़ा है। हालांकि, 1 साल में Texmaco Rail का शेयर 32.37% गिरा है। इसका मार्केट कैप ₹5.89 हजार करोड़ है।

Texmaco Rail का बिजनेस

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com