मेडल से चूके सचिन यादव, नीरज चोपड़ा ने भी किया निराश; आखिर कौन जीता वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप?

World Athletics Championships 2025 Final: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में भारत के हाथ निराशा लगी. इस फाइनल में भारत की तरफ से टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और स्टार खिलाड़ी सचिन यादव  पहुंचे. इस फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के अरशद नदीम भी थे. लेकिन भारत के सचिन यादव केवल एक पायदान से मेडल जीतने से चूक गए और भारत को इस चैंपियनशिप से खाली हाथ लौटना पड़ रहा है.

नीरज चोपड़ा ने किया निराश

नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल के आखिरी राउंड तक नहीं पहुंच पाए. भारत के स्टार खिलाड़ी ने 8वें नंबर पर इस चैंपिशनशिप को समाप्त किया. भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बेस्ट थ्रो 84.03 मीटर का फेंका. नीरज चोपड़ा अपने बेस्ट थ्रो 90.23 मीटर के आस-पास भी नहीं पहुंच पाए. नीरज ने ये थ्रो इसी साल हुई दोहा डायमंड लीग में फेंका था, जहां वे दूसरे नंबर पर रहे थे.

मेडल जीतने से चूके सचिन यादव

भारत के सचिन यादव से पूरे देश को उम्मीद थी. सचिन ने पहले राउंड में ही 86.27 मीटर की दूरी का भाला फेंका था, जो कि पर्सनल बेस्ट थ्रो बन गया. इस थ्रो के साथ सचिन वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में चौथे नंबर पर रहे. सचिन को मेडल हासिल करने के लिए 86.67 मीटर से ज्यादा की दूरी का थ्रो करना था. सचिन मेडल जीतने से केवल 0.40 मीटर से चूक गए.

कौन जीता वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025?

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में आखिरी राउंड तक पहुंचने के बाद भी भारत जीत हासिल नहीं कर सका. पाकिस्तानी एथलीट और पेरिस ओलंपिक 2024 के गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम भी इस फाइनल में पहले राउंड में ही बाहर हो गए. अरशद इस चैंपियनशिप में 10वें नंबर पर रहे.

त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वाल्कॉट (Keshorn Walcott) ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता. इस एथलीट ने अपने चौथे प्रयास में 88.16 मीटर की दूरी का भाला फेंका था. इस थ्रो ने वाल्कॉट को गोल्ड मेडल जिता दिया.

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दूसरे नंबर पर ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स (Anderson Peters) रहे. पीटर्स ने दूसरे प्रयास में 87.38 मीटर की दूरी का भाला फेंककर सिल्वर मेडल हासिल किया.

यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका (USA) के कर्टिस थॉम्पसन (Curtis Thompson) इस चैंपियनशिप में तीसरे नंबर पर रहे. इस एथलीट ने पहले ही राउंड में 86.67 मीटर का थ्रो करके ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया.

यह भी पढ़ें

World Athletics Championship: धोनी के फैन सचिन यादव बनना चाहते थे क्रिकेटर, अब वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल के लिए किया क्वालीफाई, पढ़िए कहानी

Read More at www.abplive.com