सूर्यकुमार यादव ने PM मोदी को कुछ ऐसे किया बर्थडे विश, चिढ़ जाएंगे PCB चीफ मोहसिन नकवी!

सूर्यकुमार यादव इस समय अबू धाबी में हैं, जहां एशिया कप 2025 में टीम का अगला मैच ओमान के खिलाफ खेला जाएगा. भारतीय टीम पहले ही सुपर-4 में जगह कंफर्म कर चुकी है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन था, दुनिया भर से उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं संदेश आ रहे थे. सूर्यकुमार ने भी पीएम मोदी को बधाई देते हुए एक पोस्ट शेयर किया.

सूर्यकुमार यादव ने पीएम मोदी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, “हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं.” लेकिन ये पोस्ट पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी को क्यों चिढ़ा देगा?

पाकिस्तान के खिलाड़ियों से नहीं मिलाया था हाथ

दरअसल पिछले रविवार से हैंडशेक विवाद चर्चा में है, इसका कारण है कि सूर्यकुमार यादव ने टॉस में सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से मना कर दिया. इसके बाद जब मैच खत्म हुआ तब भी सूर्यकुमार बिना हाथ मिलाए शिवम दुबे के साथ पवेलियन चले गए. पाकिस्तान के खिलाड़ी ग्राउंड पर इंतजार में खड़े रहे, लेकिन भारत के प्लेयर्स उनसे हाथ मिलाने नहीं आए. सूर्यकुमार यादव से जब प्रेस कांफ्रेंस में इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कुछ चीजें खेल भावना से परे होती हैं. 

सूर्यकुमार ने ये भी कंफर्म किया था कि ये टीम का फैसला था और बीसीसीआई का समर्थन प्राप्त था. उन्होंने कहा था कि टीम इंडिया, बीसीसीआई और भारत सरकार एक ही जगह पर है. उनकी ये बात का इशारा था कि उन्होंने ये निर्णय कोई व्यक्तिगत तौर पर नहीं लिया बल्कि ये राष्ट्रीय रुख के अनुरूप है.

सूर्यकुमार यादव का प्रतीकात्मक संदेश

सूर्या ने पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत को पहलगाम हमले के पीड़ितों और सशस्त्र बल को समर्पित किया था. बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिसके बाद पूरे देश में गुस्सा था. सूर्यकुमार और अन्य भारतीय खिलाड़ियों द्वारा हाथ नहीं मिलाए जाने से पाकिस्तान की कोई बेइज्जती नहीं हुई, लेकिन इसके बाद उन्होंने खुद ही इसका मजाक बनाकर अपना मजाक उड़वाया. उन्होंने मैच रेफ़री को बदलने की मांग की, जो मानी नहीं गई.

सूर्यकुमार यादव ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए जो फोटो शेयर किया, उसमें वह पीएम मोदी से हाथ मिला रहे हैं. ये एक प्रतीकात्मक संदेश भी है. एक तरफ पीएम से हाथ मिलाते हुए, दूसरी तरह पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाते हुए, संदेश साफ है कि भारत के खिलाड़ियों की प्राथमिकता देश है.

Read More at www.abplive.com