Stocks to Buy: 52% तक का तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं ये 12 शेयर, CLSA की हाई-कन्विक्शन लिस्ट में हैं शामिल – these 12 stocks could rally up to 52 percent clsa bets as high-conviction outperform ideas

Stocks to Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने हाल ही में अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर को अपनी ‘High-Conviction Outperform’ लिस्ट में शामिल किया। इसके अलावा इस लिस्ट में बंधन बैंक, इटरनल, डीमार्ट, ONGC, इंडस टावर्स और NHPC समेत कई शेयर पहले से ही शामिल है। यहां हम CLSA की ‘हाई-कन्विक्शन आउटपरफॉर्म’ लिस्ट में शामिल ऐसे ही 12 शेयरों के बारे में बता रहे हैं, 17% से लेकर 52% तक की बढ़त की संभावना जताई गई है।

1. अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement)

CLSA की ‘हाई-कन्विक्शन आउटपरफॉर्म’ शेयरों की लिस्ट में जुड़ने वाला सबसे नया शेयर अल्ट्राटेक सीमेंट है। ब्रोकरेज ने बुधवार 17 सितंबर को इसे अपनी लिस्ट में शामिल किया और इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 14,700 रुपये कर दिया।

2. बंधन बैंक (Bandhan Bank)

CLSA ने बंधन बैंक के शेयर को 20 जुलाई से ही’हाई-कन्विक्शन आउटपरफॉर्म’ की रेटिंग दी हुई है। इसके लिए इसने 220 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो मौजूदा स्तर लगभग 34% तक की तेजी का संकेत देता है।

3. डीएलएफ (DLF)

यह शेयर 21 मई से CLSA की ‘हाई-कन्विक्शन आउटपरफॉर्म’ की लिस्ट में है। ब्रोकरेज ने इस रियल एस्टेट स्टॉक के लिए 1,025 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है, जो 30% की संभावित तेजी दिखाता है।

4. इंडस टावर्स (Indus Towers)

CLSA ने इस शेयर को 2 मई से ‘High Conviction Outperform’ की रेटिंग दी हुई है। इसका टारगेट प्राइस 520 रुपये रखा गया है, जो 47% के तेजी की संभावना बताता है।

5. डीमार्ट (Avenue Supermarts)

डीमार्ट की पैरेंट कंपनी एवेन्यु सुपरमार्ट्स को CLSA ने 31 जुलाई से अपनी ‘हाई-कन्विक्शन आउटपरफॉर्म’ की लिस्ट में रखा है। इसका टारगेट प्राइस 6,406 रुपये प्रति शेयर तय किया है, जो करीब 35% की तेजी का संकेत देता है।

6. इटरनल (Eternal)

जोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेंट कंपनी इटरनल को CLSA ने 2 मई से ‘हाई-कन्विक्शन आउटपरफॉर्म’ की रेटिंग दी हुई है। इसका टारगेट प्राइस 385 रुपये रखा गया है, जो इसमें 17% तक की तेजी की संभावना दिखाता है।

7. टेक महिंद्रा (Tech Mahindra)

टेक महिंद्रा का शेयर CLSA की इस लिस्ट में 13 मई से शामिल है। ब्रोकरेज ने कंपनी के लिए 2,020 रुपये का टारगेट प्राइस रखा गया है, जो 30% की बढ़त दिखाता है। हालांकि, इस साल अब तक यह शेयर करीब 9% नीचे लुढ़क चुका है।

8. डिक्सन टेक (Dixon Technologies)

डिक्सन टेक को CLSA ने 21 मई ‘हाई-कन्विक्शन आउटपरफॉर्म’ की लिस्ट में रखा हुआ है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस 19,000 रुपये प्रति शेयर किया है।

9. मैक्स फाइनेंशियर सर्विसेज (Max Financial Services)

CLSA की ‘हाई-कन्विक्शन आउटपरफॉर्म’ की लिस्ट में यह शेयर भी हाल ही में शामिल है। ब्रोकरेज ने इस इंश्योरेंस कंपनी के लिए 1800 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इसमें करीब 17 पर्सेंट के तेजी का अनुमान है।

10. एनएसपीसी (NHPC)

CLSA की ‘हाई-कन्विक्शन आउटपरफॉर्म’ की लिस्ट में शामिल होने वाली यह कुछ चुनिंदा सरकारी कंपनियों में से एक है। ब्रोकरेज ने इस शेयर 13 मई को अपनी लिस्ट में शामिल किया था और इसके लिए 117 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया था। यह इसमें करीब 35 फीसदी तेजी का अनुमान है।

11. ओएनजीसी (ONGC)

CLSA ने ओएनजीसी के शेयर को 23 मई से अपनी ‘हाई-कन्विक्शन आउटपरफॉर्म’ लिस्ट में शामिल किया हुआ है। ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 360 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इसमें करीब 52 प्रतिशत तक की तेजी का अनुमान है। यह इस लिस्ट में शामिल सभी शेयरों में सबसे अधिक तेजी का अनुमान है।

12. अपोलो टायर्स (Apollo Tyres)

CLSA ने अपोलो टायर्स के शेयर को 16 मई से ‘High Conviction Outperform’ की रेटिंग दी हुई है। इसका टारगेट प्राइस 566 रुपये प्रति शेयर है, जो 17% की संभावित तेजी को दिखाता है।

यह भी पढ़ें- NSDL के शेयरों में आ सकती है गिरावट? मोतीलाल ओसवाल ने इस कारण नहीं दी ‘Buy’ रेटिंग

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com