Kal Ka Rashifal: 19 सितंबर 2025, किन राशियों का भाग्य देगा साथ! जानें सेहत, धन, भाग्य और उपाय के बारे में

Kal Ka Rashifal: 19 सितंबर 2025 का दिन कई राशियों के लिए नई उम्मीदें लेकर आएगा. करियर, धन, स्वास्थ्य और पारिवारिक जीवन में किस राशि को मिलेगी सफलता और किसे रहना होगा सावधान, आइए जानते हैं कल का राशिफल-

कल का मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन लाभ देने वाला है. इस राशि के लोगों को आज धन की प्राप्ति हो सकती है. महिलाओं के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा है. उन्हें अपने ननिहाल या मायके की तरफ से खुशखबरी मिल सकती है.

आज आपके विचारों को ऑफिस में सीनियर्स की तरफ से पॉजिटिव रिसपॉन्स मिलेगा. आप भविष्य के लिए कोई खास निर्णय ले सकते हैं, जो आगे चलकर कारगर साबित होगा. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा.

  • शुभ अंक: 3
  • शुभ रंग: लाल
  • उपाय: हनुमानजी को गुड़ और चना अर्पित करें.

कल का वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेहतरीन रहेगा. आपका कोई मित्र या रिश्तेदार आपसे मिलने आपके घर आ सकता है. किसी अनजान व्यक्ति से सतर्क रहने की आवश्यकता है. आज आपकी सारी इच्छाओं की पूर्ति हो सकती है. धार्मिक कार्यों में रुझान बढ़ सकता है.

आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. जॉब सर्च करने वालों को किसी मल्टीनेशनल कंपनी से ऑफर मिल सकता है. लवमेट के लिए दिन अच्छा रहेगा. स्टूडेंट्स पढ़ाई के लिए विदेश भी जा सकते हैं.

  • शुभ अंक: 6
  • शुभ रंग: सफेद
  • उपाय: मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं.

कल का मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा. आपके करीबी अचानक से गिफ्ट देकर चकित कर सकते हैं. कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी. शाम का समय बच्चों के साथ व्यतीत कर सकते हैं. बिजनेस में सोच-समझकर फैसला लें, सफलता मिलेगी. छात्रों के लिए दिन अच्छा है. नवविवाहित दंपत्ति आज एक-दूसरे को समझने की कोशिश करेंगे.

  • शुभ अंक: 5
  • शुभ रंग: हरा
  • उपाय: तुलसी के पौधे को जल चढ़ाएं और 11 परिक्रमा करें.

कल का कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन आपकी मनोकामना पूरी करने वाला है. लोगों के बीच अपनी अच्छी छवि बनाने का मौका मिलेगा. विरोधी दूर रहेंगे. दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं. नया इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीद सकते हैं. भाई आपसे पढ़ाई के विषय में जानकारी लेंगे. व्यापार में अच्छा लाभ होने से आर्थिक पक्ष मजबूत बनेगा.

  • शुभ अंक: 2
  • शुभ रंग: सिल्वर
  • उपाय: माता दुर्गा को लाल फूल अर्पित करें.

कल का सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छे परिणाम लेकर आएगा. यह परिणाम व्यवसाय से जुड़ा हो सकता है. जीवन में खुशियों की बौछार होगी. एकाधिक स्रोतों से आय में बढ़ोतरी होगी. आपकी तरक्की से घरवालों को गर्व होगा. मन में नए-नए विचार उत्पन्न होंगे. घर के सुख-सौभाग्य में बढ़ोत्तरी होगी.

शुभ अंक: 1
शुभ रंग: सुनहरा
उपाय: सूर्यदेव को जल में लाल पुष्प डालकर अर्पित करें.

कल का कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा. किसी काम को पूरा करने के लिए नये तरीकों पर विचार करेंगे. नए वाहन का सुख प्राप्त होगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. कार्यों में माता-पिता का सहयोग रहेगा. विद्यार्थी खूब मन लगाकर पढ़ाई करेंगे. ऑफिस में अच्छे परफॉरमेंस के लिए सम्मानित हो सकते हैं.

  • शुभ अंक: 7
  • शुभ रंग: हरा
  • उपाय: गणेश जी को दूर्वा और मोदक अर्पित करें.

कल का तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए आज आपका दिन अच्छा रहेगा. शासन व सत्ता का पूरा लाभ मिलेगा. प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी. संतान की सफलता प्रसन्न करेगी. व्यापार में वृद्धि होगी. घर में परिवर्तन संबंधी निर्णय के लिए दिन अच्छा है. भाई के साथ विचार-विमर्श करेंगे.

  • शुभ अंक: 6
  • शुभ रंग: गुलाबी
  • उपाय: मां लक्ष्मी को कमल पुष्प अर्पित करें और दीपक जलाएं.

कल का वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा. व्यापार में रुकी हुई योजनाओं को शुरू करने से व्यस्तता बढ़ेगी. कोई कार्य योजना सफल होगी. शादी की चल रही बात फाइनल हो सकती है. वेब डिजाइनिंग के लोग जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. बैंक में कार्यरत लोगों का मनपसंद जगह ट्रांसफर हो सकता है.

  • शुभ अंक: 9
  • शुभ रंग: लाल
  • उपाय: हनुमान चालीसा का पाठ करें और सिंदूर चढ़ाएं.

कल का धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन व्यस्त रहेगा. छात्रों को अपने काम को टालना नहीं चाहिए. नए विषयों में रुचि बढ़ेगी, गुरुजनों का साथ मिलेगा. मित्रों की सहायता से आय के साधन मिलेंगे. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. कुल मिलाकर दिन अच्छा रहेगा.

  • शुभ अंक: 3
  • शुभ रंग: पीला
  • उपाय: गुरुवार को गरीबों को चने की दाल और हल्दी दान करें.

कल का मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन ठीक रहेगा. बेवजह की उलझन से दूर होकर धार्मिक स्थल पर समय बिताएंगे. यात्रा के योग हैं. पुराने मित्रों का सहयोग मिलेगा और उनसे मिलने से पुरानी यादें ताजा होंगी. लवमेट के लिए दिन अच्छा है. छात्रों को सफलता के योग हैं.

  • शुभ अंक: 8
  • शुभ रंग: नीला
  • उपाय: शनि मंदिर में तेल का दीपक जलाएं.

कल का कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा. किसी काम को लेकर उत्साहित रहेंगे. काम समय पर पूरा होगा. आय के नए स्रोत बढ़ेंगे. कला और साहित्य में रुझान रहेगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. दांपत्य जीवन शानदार रहेगा. बच्चे खेल-कूद में व्यस्त रहेंगे.

  • शुभ अंक: 4
  • शुभ रंग: बैंगनी
  • उपाय: पीपल के वृक्ष को जल चढ़ाकर दीपक जलाएं.

कल का मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन बदलाव से भरा रहेगा. पैतृक संपत्ति से लाभ मिलेगा. परिवार के साथ धार्मिक समारोह में सम्मिलित होंगे. वाणी में मधुरता रहेगी. राजनीति में सफलता मिलेगी. सभा को संबोधित करने का अवसर मिलेगा. लोग आपसे जुड़ना चाहेंगे. व्यापार में रोज से अधिक मुनाफा होगा.

  • शुभ अंक: 7
  • शुभ रंग: हल्का नीला
  • उपाय: भगवान विष्णु को पीले फूल अर्पित करें.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यताजानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com