Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि पर घटस्थापना से लेकर अखंड ज्योति के 7 महत्वपूर्ण नियम! जानिए इनके बारे में

Shardiya Navratri 2025: भारत में शारदीय नवरात्रि का त्योहार हर साल बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. 2025 में यह पर्व 22 सितंबर से शुरू हो रहा है. पूरे देश के भक्त इन 9 दिनों में माता दुर्गा की पूजा, भजन और ध्यान में लीन रहते हैं.

पर सिर्फ पूजा करना ही काफी नहीं है, सनातन परंपरा के अनुसार कुछ नियमों का पालन करना भी जरूरी है, ताकि आपकी आराधना पूरी तरह सफल हो. जानिए नवरात्रि के दौरान पालन करने वाले 7 महत्वपूर्ण नियम के बारे में. 

1. रोजाना एक तय समय पर पूजा करें
धार्मिक मान्यता है कि माता दुर्गा की पूजा हमेशा एक ही समय पर करनी चाहिए. इससे मन और शरीर शुद्ध रहते हैं और पूजा का असर बढ़ता है.

2. केवल सात्विक भोजन करें
नवरात्रि के 9 दिनों में केवल सात्विक (शुद्ध, शाकाहारी) भोजन ही करें. मांसाहार और नॉनवेज खाना पूरी तरह से वर्जित है. कुछ भक्त इस दौरान ब्रह्मचर्य का पालन भी करते हैं.

3. अखंड ज्योति हमेशा जलती रहे
यदि आपने अखंड ज्योति जलाई है, तो इसे पूरे नवरात्रि के दौरान लगातार जलता रखना चाहिए. मान्यता है कि ज्योति बुझना एक अशुभ संकेत होता है.

4. सही दिन और सही देवी को भोग अर्पित करें
नवरात्रि के प्रत्येक दिन माता दुर्गा के अलग-अलग अवतार की पूजा होती है. इसलिए उस दिन की देवी के अनुसार भोग और फूल अर्पित करें.

5. कन्या पूजन करें
कन्या पूजन नवरात्रि का महत्वपूर्ण हिस्सा है. आप रोजाना एक कन्या की पूजा कर सकते हैं या अष्टमी/नवमी को नौ कन्याओं का एक साथ पूजन कर सकते हैं. ध्यान रहे कि कन्याओं के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करें और बिना दान-पुण्य दिए उन्हें न भेजें.

6. नाखून और बाल न काटें
भक्तों का विश्वास है कि नवरात्रि के दौरान बाल और नाखून नहीं काटने चाहिए. महिलाएं खुले बालों के साथ पूजा न करें और पुरुष व महिलाएं दोनों पूजा करते समय सिर ढकें.

7. कलश स्थापना के दौरान घर खाली न छोड़ें
यदि आपने घर में कलश स्थापना की है, तो नवरात्रि के 9 दिनों तक घर खाली न छोड़ें. कलश की स्थापना के समय यह नियम पूजा की सफलता के लिए जरूरी माना जाता है.

शारदीय नवरात्रि केवल माता दुर्गा की भक्ति ही नहीं, बल्कि नियमों का पालन करके मन, शरीर और घर को पवित्र बनाने का भी अवसर है. इन 7 नियमों को ध्यान में रखकर आप इस नवरात्रि की पूजा को अधिक फलदायक और सार्थक बना सकते हैं.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com