भारतीय महिला ने अमेरिकी पुलिस अफसर से की शादी, हैदराबाद में छोड़ मोहम्मद जैनुद्दीन हुआ फरार, शिकागो जाने के लिए तड़प रहीं हाना

हैदराबाद की रहने वाली हाना अहमद खान की कहानी दिल दहला देने वाली है. जून 2022 में हाना की शादी शिकागो पुलिस में कार्यरत अमेरिकी नागरिक मोहम्मद जैनुद्दीन खान से हुई थी. फरवरी 2024 में हाना अपने पति के साथ शिकागो में रहने के लिए अमेरिका गईं, लेकिन वहां उन्हें भावनात्मक शोषण, शारीरिक उत्पीड़न और मानसिक यातना का सामना करना पड़ा.

हाना ने अब विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से इस मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है. उनकी मांग है कि उन्हें अमेरिका वापस जाने के लिए आवश्यक वीजा प्रदान किया जाए, ताकि वे अपने मामले को कानूनी रूप से लड़ सकें.

हैदराबाद छोड़कर पति वापस चला गया अमेरिका
हाना का दावा है कि उनका पति सुनियोजित तरीके से उन्हें 7 फरवरी 2025 को उमराह के बहाने हैदराबाद वापस लाया और सोमाजीगुड़ा के पार्क होटल में ठहराया. जब हाना अपने माता-पिता से मिलने गईं, तब उनके पति ने उनका पासपोर्ट, ग्रीन कार्ड, आभूषण और अन्य सामान लेकर होटल खाली कर दिया और अमेरिका वापस चले गए. इस घटना के बाद हाना ने पंजागुड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की, जिसके तहत FIR दर्ज की गई

पति से संपर्क की सारी कोशिशें नाकाम
पिछले 6 महीनों से हाना अपने पति से संपर्क करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन उनकी सारी कोशिशें नाकाम रही हैं. उन्होंने अमेरिकी दूतावास और हैदराबाद में संबंधित अधिकारियों से भी मदद मांगी, लेकिन कोई ठोस परिणाम नहीं मिला.

विदेश मंत्रालय से मदद की गुहार
हाना को उम्मीद है कि अब विदेश मंत्रालय और अमेरिकी दूतावास उनकी मदद करेंगे, ताकि वे अपने हक के लिए लड़ सकें. इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन हाना का कहना है कि वे न्याय के लिए हर संभव प्रयास करेंगी.

मजलिस बचाओ तहरीक (एमबीटी) के प्रवक्ता अमजदुल्लाह खान ने हैदराबाद की हाना अहमद खान को न्याय दिलाने के लिए विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर से हस्तक्षेप की अपील की है.

ये भी पढ़ें

दुश्मन के किस इलाके में दागी जाए मिसाइल, अब एक ही कमांड सेंटर से होगा तय! ऑपरेशन सिंदूर के बाद PM मोदी का मास्टर प्लान

Read More at www.abplive.com