सलमान खान हमेशा से अपनी फिल्मों के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करने से भी शर्माते नहीं हैं. सलमान अपनी फिटनेस के साथ डाइट को लेकर भी बात करते रहते हैं. जहां कई मुस्लिम सेलेब्स बीफ और पोर्क खाते हैं वहीं सलमान खान ने इन सबसे परहेज किया हुआ है. उन्होंने कई साल पहले खुद एक इंटरव्यू में बीफ न खाने के बारे में बताया था.
सलमान खान ने 2018 में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो बीफ और पोर्क दोनों को ही हाथ नहीं लगाते हैं. इसके पीछे की वजह उनकी मां सलमा हैं. सलमान अपनी डाइट के बारे में कई बार खुलकर बात कर चुके हैं.
सलमान क्यों नहीं खाते हैं बीफ
सलमान एक बार आप की अदालत में गए थे जहां पर उन्होंने अपनी डाइट के बारे में भी बात की थी. सलमान ने कहा था- ‘मैं सब कुछ खाता हूं, बस बीफ और पोर्क नहीं खाता.’ गाय हमारी भी माता है. मैं मानता हूं कि वो मेरी मां है, क्योंकि मेरी मां हिंदू हैं. मेरे पिता मुस्लिम हैं और मेरी दूसरी मां हेलेन क्रिश्चियन हैं. हम पूरा हिंदुस्तान हैं.’ सलमान खान का ये स्टेटमेंट खूब वायरल हुआ था. फैंस को सलमान की ये बात बहुत ज्यादा पसंद आ गई थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों रियलिटी शो बिग बॉस 19 को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. वीकेंड का वार में वो कंटेस्टेंट की जमकर वाट लगाते हुए नजप आते हैं. इसके साथ ही वो अपनी आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म से सलमान का लुक भी सामने आ चुका है. सलमान लद्दाख में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इसी वजह से वो बीते हफ्ते वीकेंड का वार का हिस्सा नहीं बन पाए थे.
ये भी पढ़ें: Bads Of Bollywood Screening: तमन्ना भाटिया ने इवेंट में शिमरी बॉडीकॉन ड्रेस में गिराई बिजलियां, एक्ट्रेस की तस्वीरों पर दिल ना जाए तो कहना
Read More at www.abplive.com