बच्चों के होमवर्क से लेकर बड़ों के ऑफिस वर्क तक, लैपटॉप आजकल डेली यूज होने लगा है. कॉम्पैक्ट साइज के कारण इन्होंने पीसी की जगह ले ली है और अब यह प्रोफेशनल की जरूरत बन गई है. पोर्टेबल होने के कारण इसका यूज आसान है, लेकिन यही वजह इसके नुकसान का कारण भी बन सकती है. कई बार जल्दबाजी में कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जो लैपटॉप को काफी नुकसान पहुंचा सकती हैं. आइए उन गलतियों के बारे में जानते हैं, जो लैपटॉप को कबाड़ बना सकती हैं और आपको उनसे बचना चाहिए.
फिजिकल डैमेज
कई बार जल्दबाजी में लैपटॉप हाथ से फिसलकर नीचे गिर जाता है. इससे इसके इंटरनल और एक्सटर्नल पार्ट्स खराब होने का खतरा रहता है. इससे स्क्रीन में क्रैक आने से लेकर हार्ड ड्राइव तक डैमेज हो सकती है.
लिक्विड अंदर चले जाना
कई लोग काम करते समय चाय या पानी जैसे लिक्विड पास में रखते हैं. अगर ध्यान न दिया जाए तो ये गिरकर लैपटॉप के अंदरुनी हिस्सों में पहुंच सकता है. पानी की वजह से शॉर्ट सर्किट होने का खतरा है, जिसके बाद लैपटॉप काम करना बंद कर देता है.
एक्स्ट्रीम टेंपरेचर में काम लेना
लैपटॉप को नॉर्मल टेंपरेचर में काम करने के हिसाब से तैयार किया जाता है. अगर आप इसे ज्यादा तापमान वाली जगह पर यूज करेंगे तो ओवरहीटिंग से इसकी बैटरी लाइफ कम हो जाती है और परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है. दूसरी तरफ अधिक ठंडी जगहों पर यूज से स्क्रीन और हार्डवेयर में प्रॉब्लम आने लगती है.
मालवेयर और वायरस
सॉफ्टवेयर की बात करें तो मालवेयर और वायरस लैपटॉप तक आपकी एक्सेस को ब्लॉक कर सकते हैं. कई मालवेयर डेटा डिलीट, लैपटॉप की स्पीड स्लो और पर्सनल जानकारी तक चुरा सकते हैं. इससे आपके लिए काम करना मुश्किल हो जाएगा. कई बार ये लैपटॉप को बार-बार क्रैश कर देते हैं या पूरा सिस्टम फेल कर सकते हैं. इसलिए मालवेयर और वायरस को लैपटॉप तक न पहुंचने दें.
ये भी पढ़ें-
डिजिटल अरेस्ट के बाद बुजुर्ग महिला की मौत, तीन दिन में हुई 6.6 लाख की ठगी, मरने के बाद भी आते रहे स्कैमर्स के मैसेज
Read More at www.abplive.com