पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर के बाद से अभी तक सहम हुआ है. अब पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सऊदी अरब की पीठ के पीछे छिपने की कोशिश में हैं. उन्होंने सऊदी के साथ एक खास रक्षा समझौता किया है. इस समझौते के तहत अगर किसी एक देश पर हमला होता है तो, उसे दोनों देशों पर अटैक माना जाएगा. शहबाज शरीफ सऊदी अरब के दौरे पर हैं और उन्होंने इसी दौरान एग्रीमेंट पर साइन किया है.
‘द टाइम्स ऑफ इजरायल’ की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान और सऊदी अरब ने ‘स्ट्रैटेजिक म्यूचुअल डिफेंस एग्रीमेंट’ पर हस्ताक्षर किए हैं. शहबाज शरीफ रियाद में हैं, जहां उनका अल-यमामा पैलेस में क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने उनका स्वागत किया. पाकिस्तान और सऊदी के साझा बयान में कहा गया है कि यह समझौता न सिर्फ द्विपक्षीय सुरक्षा संबंधों को गहरा करने के लिए है, बल्कि क्षेत्रीय और वैश्विक शांति भी इसका लक्ष्य है.
क्या पाकिस्तान को अभी भी सता रहा भारत का डर
यह समझौता क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बाद हुआ है, जो 9 सितंबर को इजरायल के हवाई हमले के बाद शुरू हुआ. कतर की राजधानी में हमास के लीडर्स को निशाना बनाया गया था. इस अटैक में छह लोग मारे गए थे. इसके साथ-साथ भारत और पाकिस्तान के बीच भी संघर्ष हुआ था, जिसकी वजह से पाकिस्तान को गहरा नुकसान पहुंचा था. पाक अभी भी भारत से डरा हुआ है. जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर इलियास कश्मीरी ने हाल ही में माना था कि भारत ने पाक को बहुत नुकसान पहुंचाया था. उसने बताया था कि मसूद अजहर का परिवार ऑपरेशन सिंदूर के दौरान खत्म हो गया.
Had a very warm & most cordial meeting with my dear brother HRH Crown Prince Mohammed bin Salman on the sidelines of the Emergency Arab–Islamic Summit in Doha.
Conveyed my deep appreciation for HRH’s bold and sagacious leadership in unifying the Ummah at this critical moment.… pic.twitter.com/tVptb8sDP0
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) September 15, 2025
बता दें कि रियाद में डिप्टी गवर्नर मुहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन अब्दुलअजीज ने शहबाज शरीफ का स्वागत किया. इस दौरान विदेश मंत्री इशाक डार और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ भी मौजूद रहे.
Read More at www.abplive.com