
हॉलीवुड एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस लुक्स और फैशन को लेकर चर्चा में रहती हैं. इंस्टाग्राम पर वो अपने जबरदस्त फोटोज से फैंस का दिल चुरा लेती हैं.

इन दिनों अदाकारा की चर्चा इंडिया में जोरो–शोरों से हो रही है. रिपोर्ट्स का मानना है कि एक्ट्रेस को बिग बजट बॉलीवुड फिल्म का ऑफर आया है.

आपको जानकर हैरानी को ही इस विदेशी एक्ट्रेस को बॉलीवुड डेब्यू के लिए 530 करोड़ रुपए ऑफर किए हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स ये दावा कर रहे हैं कि अदाकारा को उनकी डेब्यू फिल्म के लिए इतनी बड़ी रकम ऑफर की गई है.

हिंदुस्तान टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस इस बिग बजट बॉलीवुड फिल्म में कोई कैमियो रोल में नहीं बल्कि देसी हीरोइन के रोल में नजर आएंगी.

न्यूज 18 की रिपोर्ट की मानें तो इस बिग बजट फिल्म में सिडनी स्वीनी एक अमेरिकन स्टार का रोल प्ले करेंगी जिसे एक इंडियन सेलिब्रिटी से प्यार हो जाता है. लेकिन अभी तक फिल्म की पूरी स्टारकास्ट के डिटेल्स सामने नहीं आई है.

मेकर्स ने सिडनी स्वीनी को इतनी बड़ी रकम ऑफर करते हुए ये उम्मीद लगाई है कि हॉलीवुड एक्ट्रेस की स्टारडम फिल्म को इंटरनेशनल मार्केट में ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचाने में मदद करेगी.

आपको बता दें, अभी तक एक्ट्रेस ने इस ऑफर को एक्सेप्ट नहीं किया लेकिन शायद वो जल्द ही इस बड़े प्रोजेक्ट में नजर आएं क्योंकि इस फिल्म के जरिए उनके पॉपुलैरिटी में भी काफी इजाफा होगा.

सिडनी स्वीनी के बारे में बात करें तो वो हॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. उन्होंने ‘ड्रामा यूफोरिया’ और ‘ब्लैक कॉमेडी द व्हाइट लोटस’ जैसे टीवी शोज में काम कर घर–घर अपनी पहचान बनाई है.

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तगड़ी फैन फॉलोविंग है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 25.1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. अदाकारा के फैशन सेंस को काफी पसंद किया जाता है और यंग गर्ल्स उनके आउटफिट से इंस्पिरेशन भी लेती हैं.

हसीना के लेटेस्ट प्रोजेक्ट पर गौर करें तो वो फिल्म ‘क्रिस्टी’ में नजर आएंगी. इस फिल्म में एक्ट्रेस प्रोफेशनल बॉक्सर क्रिस्टी मार्टिन की भूमिका निभा रही हैं और ये मूवी 7 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी.
Published at : 17 Sep 2025 09:25 PM (IST)
Tags :
Sydney Sweeney Christy
बॉलीवुड फोटो गैलरी
Read More at www.abplive.com