Gainers & Losers: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के एक दिन पहले आज सेंसेक्स (Sensex) 313.02 प्वाइंट्स यानी 0.38% की बढ़त के साथ 82,693.71 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 91.15 प्वाइंट्स यानी 0.36% के उछाल के साथ 25,330.25 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)
Hyundai Motor India । मौजूदा भाव: ₹2649.00 (+1.80%)
Shilchar Tech । मौजूदा भाव: ₹4871.70 (+9.22%)
Parsvnath Developers । मौजूदा भाव: ₹13.92 (+4.98%)
Suryoday Small Finance Bank । मौजूदा भाव: ₹133.00 (+4.52%)
Mahindra Lifespace । मौजूदा भाव: ₹383.00 (+3.70%)
Eco Hotels and Resorts । मौजूदा भाव: ₹16.18 (-4.99%)
CHL । मौजूदा भाव: ₹35.27 (-4.03%)
TPI India । मौजूदा भाव: ₹16.61 (-4.76%)
Marico । मौजूदा भाव: ₹712.30 (-1.59%)
Carraro India । मौजूदा भाव: ₹444.05 (-0.79%)
Hyundai Motor India । मौजूदा भाव: ₹2649.00 (+1.80%)
हुंडई मोटर इंडिया ने वित्त वर्ष 2024 से वित्त वर्ष 2027 के लिए यूनाइटेड यूनियन ऑफ हुंडई एंप्लॉयीज के साथ लॉन्ग-टर्म वेज सेटलमेंट एग्रीमेंट किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.19% उछलकर ₹2659.05 पर पहुंच गए। इस यूनियन में 1981 एंप्लॉयीज हैं जो इसके टेक्निशियन/वर्कमैन कैडर का 90% हैं। एग्रीमेंट के तहत तीन साल में 55%, 25% और 20% के रेश्यो में मासिक सैलरी ₹31 हजार तक बढ़ाने की भी बात है।
Shilchar Tech । मौजूदा भाव: ₹4871.70 (+9.22%)
सिलचर टेक ने वडोदरा के गवसाड में अपने प्लांट की कैपेसिटी बढ़ाने की योजना का ऐलान किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 10.50% उछलकर ₹4929.00 पर पहुंच गए।
Parsvnath Developers । मौजूदा भाव: ₹13.92 (+4.98%)
पार्श्वनाथ डेवलपर्स ने ग्रेटर नोएडा में 8.65 एकड़ में फैले एक नए प्रोजेक्ट के लॉन्च का ऐलान किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5% उछलकर ₹13.92 के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए। इस प्रोजेक्ट का काम फटाफट पूरा करने के लिए कंपनी ने ओपा रियल्टी से हाथ मिलाया है।
Suryoday Small Finance Bank । मौजूदा भाव: ₹133.00 (+4.52%)
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने यूपीआई पर एक क्रेडिट लाइन ‘पोस्टपेड’ लॉन्च करने के लिए पेटीएम से हाथ मिलाया है। इसका जश्न स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों ने भी मनाया और इंट्रा-डे में यह 5.70% उछलकर ₹134.50 पर पहुंच गया।
Mahindra Lifespace । मौजूदा भाव: ₹383.00 (+3.70%)
महिंद्रा ग्रुप की रियल एस्टेट कंपनी महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स को मुंबई में दो हाउसिंग सोसायटी का रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट मिला तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 6.67% उछलकर ₹394.00 पर पहुंच गए। ये प्रोजेक्ट्स कुल मिलाकर 4.4 एकड़ में फैले हैं और इनका ग्रॉस डेवलपमेंट पोटेंशियल करीब ₹1,700 करोड़ का है।
Eco Hotels and Resorts । मौजूदा भाव: ₹16.18 (-4.99%)
इको होटल्स ने राइट्स इश्यू की आखिरी डेट 17 सितंबर से बढ़ाकर 22 सितंबर की तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5% टूटकर ₹16.18 के लोअर सर्किट पर आ गए और इसी पर बंद भी हुए।
CHL । मौजूदा भाव: ₹35.27 (-4.03%)
सीएचएल को दिल्ली हाईकोर्ट के एक फैसले से झटका लगा तो इसके शेयर भी आज इंट्रा-डे में 4.76% टूटकर ₹35.00 पर आ गए। कंपनी ने दिल्ली म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन की तरफ से इसके होटल्स पर लगाए गए प्रॉपर्टी टैक्स को कोर्ट में चुनौती दी थी लेकिन फैसला कंपनी के पक्ष में नहीं आया।
TPI India । मौजूदा भाव: ₹16.61 (-4.76%)
टीपीएल इंडिया के प्रमोटर भारत सी पारेख ने 5 लाख शेयर (1.16% हिस्सेदारी) ओपन मार्केट में बेचे तो इसके भाव आज इंट्रा-डे में 5.39% टूटकर ₹16.50 पर आ गए। इस बिक्री के बाद भारत सी पारेख की इक्विटी होल्डिंग अब 63.21% से घटकर 62.04% पर आ गई है।
Marico । मौजूदा भाव: ₹712.30 (-1.59%)
इनकम टैक्स अधिकारियों ने मैरिको के ऑफिसों का सर्वे किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 1.86% टूटकर ₹710.35 पर आ गए।
Carraro India । मौजूदा भाव: ₹444.05 (-0.79%)
मोतीलाल ओसवाल ने ब्लॉक डील्स के जरिए कार्रारो इंडिया के 10 लाख शेयर ₹449 पर बेचे तो इसके भाव आज इंट्रा-डे में 1.25% टूटकर ₹442.00 पर आ गए। जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड के पास स्मॉलकैप फंड के जरिए कंपनी में 1.85% हिस्सेदारी (10.52 लाख शेयर) थी।
Read More at hindi.moneycontrol.com