दशहरा-दिवाली से पहले दिल्ली पुलिस का एक्शन, बदरपुर में 225 किलो अवैध पटाखे जब्त, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने त्योहारों से पहले अवैध पटाखों के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बदरपुर इलाके से 225 किलो अवैध पटाखे जब्त किया. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया . दिल्ली पुलिस दिल्ली में अवैध पटाखों पर कार्रवाई करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक बदरपुर के मोलड़बद इलाके में एक मकान की छत पर बने कमरे में भारी मात्रा में पटाखे छुपा कर रखे गए थे. खुफिया जानकारी के आधार पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने 17 सितंबर को छापा मार कर यह जखीरा बरामद किया. वहीं दिल्ली पुलिस ने मौके से आरोपी धर्मवीर सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया.

हरियाणा से मंगवाया था पटाखों का जखीरा

दिल्ली पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने यह पटाखे 2 दिन पहले हरियाणा के पलवल से मंगाए थे. और त्योहारों के दौरान बेचने की योजना बना रहा था. उसके पास ना तो कोई वैलिड लाइसेंस था और ना ही पटाखे रखने की अनुमति. आरोपी दिल्ली पुलिस से छुपा कर पूरे इलाके में अवैध पटाखा बेचने का भी प्लान बना रहा था लेकिन दिल्ली पुलिस ने आरोपी के मंसूबे पर पानी फेर दिया.

दिल्ली पुलिस की जांच जारी

दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है, और यह पता लगाने में जुटी हुई है कि इस अवैध धंधे में और कौन लोग शामिल हैं जो दिल्ली में अवैध रूप से पटाखा रखने और बेचने का काम कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक दिल्ली पुलिस राजधानी दिल्ली में अवैध रूप से पटाखा बेचने वालों पर सख्त निगरानी रखे हुए हैं और लगातार कार्रवाई कर रही है.

Read More at www.abplive.com