पाकिस्तान-यूएई मैच के बाद सुपर-4 की तस्वीर हुई साफ, ये तीन टीमें अगले राउंड में पहुंची, देखें पॉइंट्स टेबल अपडेट

Asia Cup 2025 Points Table: एशिया कप 2025 के ग्रुप ए की पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात के बीच टूर्मामेंट का 10वां मुकाबला दुबई इंटरनेशन स्टेडियम में खेला गया। बुधवार को खेले गए इस मैच में यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।

हालांकि, यूएई के खिलाफ करो या मरो वाला मैच खेल रही पाकिस्तान ने अपनी पुरानी गलतियों से बिल्कुल भी सीख नहीं ली, जिसके चलते वह 20 ओवर में सिर्फ 146/9 ही स्कोर बोर्ड पर लगा सकी।148 रन का पीछा करने उतरी यूएई की टीम 17.4 ओवर में केवल 105 रन पर ही सिमट गई, और 41 रन से निर्णायक मुकाबला गंवा बैठी।

इस हार के बाद यूएई का सुपर-चार में पहुंचने का सपना सिर्फ सपना बनकर ही रह गया। इस मैच की समाप्ति के बाद एशिया कप 2025 की अंक तालिका का ग्रुप ए (Asia Cup 2025 Points Table) अब साफ हो चुका है। ये टीम 21 सितंबर को भारत के साथ सुपर-4 का मुकाबला खेलती नजर आएगी।

Asia Cup 2025 Points Table: 21 सितंबर को होगा भारत-पाक का सुपरहिट मैच

पाकिस्तान ने इस मैच को जीतकर सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। यह मैच 21 सितंबर को खेला जाएगा। जबकि खास बात यह है कि 14 तारीख को टीम इंडिया पहले ही इस टीम को शर्मनाक तरीके से हरा चुकी है। जबकि फिर एक बार इन दोनों टीमों का आमना-सामना होने वाला है।

वर्तमान में लीग चरण के ग्रुप ए तालिका की बात करें तो यहां पर 2 मैच में दो जीत के साथ टीम इंडिया पहले स्थान पर है। जबकि पाकिस्तान टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। जबकि यूएई और ओमान की टीम पहले ही सुपर-4 राउंड (Asia Cup 2025 Points Table) से बाहर हो चुकी है।

यूएई के पास था शानदार मौका

17 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में घरेलू टीम संयुक्त अरब अमीरात के पास पाकिस्तान को हराकर सुपर-4 में प्रवेश करने का शानदार मौका था, लेकिन उन्होंने अपनी खराब बल्लेबाजी के चलते इसे गंवा दिया।

अगर यूएई इस मुकाबले में पाकिस्तान को हराने में सफल होती तो इतिहास में पहली बार होता, जब यूएई लीग चरण से आगे बढ़कर सुपर-4 (Asia Cup 2025 Points Table) में पहुंचती, लेकिन खराब बल्लेबाजी के कारण उन्होंने यह चांस गंवा दिया। हालांकि, इस हार के बाद भी यूएई की गेंदबाजी की जमकर सराहना की जा रही है, जिसने पाकिस्तान के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस करके रख दिया था।

एशिया कप 2025 ग्रुप ए तालिका

टीम मैच जीते हारे टाई एनआर अंक एनआरआर
भारत (Q) 2 2 0 0 0 4 +4.793
पाकिस्तान (Q) 3 2 1 0 0 4 +1.790
संयुक्त अरब अमीरात (E) 3 1 2 0 0 2 -1.984
ओमान (E) 2 0 2 0 0 0 -3.375

ग्रुप बी पर एक नजर

एशिया कप 2025 का ग्रुप बी (Asia Cup 2025 Points Table) भी काफी रोमांचक बना हुआ है। श्रीलंका की टीम अब तक 2 मैचों में दो जीत के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है। जबकि श्रीलंका का सुपर-4 में पहुंचना लगभग पक्का माना जा रहा है, लेकिन 18 सितंबर को उनकी आखिरी भिड़ंत अफगानिस्तान से होगी।

अगर अफगानिस्तान यह मुकाबला गंवाती है तो फिर बांग्लादेश सुपर-4 (Asia Cup 2025 Points Table) में प्रवेश कर जाएगी, लेकिन अगर अफगानिस्तान बाजी मारती है तो फिर बेहतर रन रेन के चलते अफगानिस्तान 20 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 में भिड़ती नजर आएगी।

“इनकी आदत है थूककर चाटने की…” पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 बॉयकॉट से लिया यू टर्न, फैंस ने कर दी किरकिरी

ये है ग्रुप बी की अंक तालिका का समीकरण

एशिया कप 2025 की ग्रुप बी की अंक तालिका (Asia Cup 2025 Points Table) में नजर डालें तो पहले स्थान पर श्रीलंका बनी हुई है। उनके दो मैच में चार अंक हैं, जबकि उनका नेट रन रेट भी अन्य तीन टीमों से काफी बेहतर है। वहीं, तीन मैच में दो जीत के साथ बांग्लादेश की टीम दूसरे स्थान पर मौजूद है।

हालांकि, टीम का नेट रन रेट चिंता का विषय बना हुआ है। वहीं, तीसरे स्थान पर अफगानिस्तान पहुंच गई है, जिन्होंने दो मैच में एक जीत हासिल की है। जबकि हांगकांग की टीम तीन मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

अब सभी की नजरें 18 सितंबर को दूसरी सुपर-4 (Asia Cup 2025 Points Table) में पहुंचने वाली टीम पर होगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि बांग्लादेश फैंस श्रीलंका के जीतने की दुआ मांगते हैं या फिर नहीं, क्योंकि क्रिकेट के मैदान पर श्रीलंका- बांग्लादेश के बीच हमेशा से ही छत्तीस का आंकड़ा रहा है। ऐसे में फैंस भी एक दूसरे को जमकर ट्रोल करते नजर आते हैं।

ग्रुप बी अंक तालिका

टीम मैच जीते हारे टाई एनआर अंक एनआरआर
श्रीलंका 2 2 0 0 0 4 +1.546
बांग्लादेश 3 2 1 0 0 4 -0.27
अफगानिस्तान 2 1 1 0 0 2 +2.150
हांगकांग (E) 3 0 3 0 0 0 -2.151

इससे अच्छा तो बॉयकॉट ही कर लेते…” यूएई के गेंदबाजों के खिलाफ पाकिस्तानी बल्लेबाजों के छूटे पसीने, फैंस ने लिए जमकर मजे

Read More at hindi.cricketaddictor.com