iPhone 17 Pro Max के लिए मारामारी! सेल शुरू होने से पहले ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया यह कलर ऑप्शन

Apple ने 9 सितंबर को आईफोन 17 सीरीज को लॉन्च किया था. इस बार कंपनी ने आईफोन 17, आईफोन एयर, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स को कई शानदार अपग्रेड्स के साथ-साथ कई नए कलर ऑप्शन में उतारा था. आईफोन 17 प्रो मैक्स को इस बार कॉस्मिक ऑरेंज कलर ऑप्शन के साथ भी लॉन्च किया गया था. इस कलर ऑप्शन के लिए मारामारी मची हुई है और बुकिंग शुरू होने के तीन दिनों के भीतर ही यह फोन भारत और अमेरिका में आउट ऑफ स्टॉक हो गया है. बता दें कि इस सीरीज की सेल 19 सितंबर से शुरू होगी.

कंपनी ने बढ़ाया प्रोडक्शन

12 सितंबर से शुरू हुए प्री-ऑर्डर के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि आईफोन 17 सीरीज में सबसे अधिक बिक्री आईफोन 17 प्रो मैक्स की होगी. ऐप्पल ने पिछले साल की तुलना में इसका प्रोडक्शन 60 प्रतिशत अधिक करने का फैसला लिया है. आईफोन 17 सीरीज का फ्लैगशिप डिवाइस आईफोन 17 प्रो मैक्स 6.9 इंच के ऑलवेज-ऑन, एंटी रिफ्लेक्टिव और प्रोमोशन टेक्नोलॉजी वाले डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है. इस फोन को एल्युमिनियम और ग्लास फिनिशिंग, A19 Pro चिपसेट और वैपर चैंबर कूलिंग से लैस किया गया है. इसके रियर में 48MP+48MP+48MP के ट्रिपल सेटअप और फ्रंट में 18MP सेंटर स्टेज फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह 8K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ-साथ डुअल कैमरा रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है.

कॉस्मिक ऑरेंज कलर की सबसे ज्यादा मांग

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी को आईफोन 17 प्रो मैक्स के कॉस्मिक ऑरेंज कलर ऑप्शन के प्री-ऑर्डर तेजी से रिसीव हुए हैं. इसके चलते यह आउट ऑफ स्टॉक हो गया है. भारत में ऐप्पल के किसी भी स्टोर पर यह कलर ऑप्शन मौजूद नहीं है. इसी तरह ऐप्पल की वेबसाइट पर भी प्रो मैक्स मॉडल पिक-अप ऑप्शन के साथ प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध नहीं हैं. भारत में आईफोन 17 प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत 1,49,900 रुपये रखी गई है. इसके 2TB वेरिएंट के लिए 2,29,900 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. 

ये भी पढ़ें-

करोड़ों कमा पाएंगे YouTube क्रिएटर्स! आया नया AI टूल, अब आसान हो जाएंगे ये काम

Read More at www.abplive.com