‘महान दूरदर्शी नेता को जन्मदिन की बधाई’, CM देवेंद्र फडणवीस ने कुछ यूं किया PM मोदी को बर्थडे विश

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार (17 सितंबर) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई दी और उन्हें एक दूरदर्शी तथा वैश्विक नेता बताया. फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व मंच पर भारत की पहचान को पुनः परिभाषित और पुनर्जीवित किया है.

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘महान दूरदर्शी, हमारे नेता और प्रेरणास्रोत प्रधानमंत्री मोदी को महाराष्ट्र की जनता की ओर से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.’’

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘‘नये भारत के संकल्प के साथ माननीय मोदी जी ने मजबूत कदम उठाए हैं. जिस भारत को वैश्विक मंच पर ‘विकासशील देश’ कहकर दोयम दर्जे की नजर से देखा जाता था, आज उस भारत की महानता दुनिया में गूंज रही है.’’

कहीं पीछे नहीं रहेगा महाराष्ट्र

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ‘‘75 वर्षीय एक युवा’’ की तरह उसी उत्साह, जोश और जुनून के साथ काम कर रहे हैं. शिंदे ने कहा, ‘‘हम सभी मोदी जी की विकास यात्रा में सहयात्री हैं. वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के इस महायज्ञ में हमारा भी योगदान हो, इस उद्देश्य से हम उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं. महाराष्ट्र कहीं पीछे नहीं रहेगा.’’

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा समाज के सभी वर्गों की प्रगति के लिए काम करते हैं और राष्ट्र के विकास को नयी दिशा देते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भारत और अधिक सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनेगा. आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं.’’ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री मोदी के बेहतर स्वास्थ्य, खुशहाली और लंबी आयु की कामना की.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं आपके कुशल मार्गदर्शन में हमारे राष्ट्र की निरंतर प्रगति की कामना करता हूं और आने वाले वर्षों में इसके बेहतर कल्याण और विकास की कामना करता हूं.’’

बेहतर कल्याण और विकास की करता हूं कामना

सत्तारूढ़ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ‘‘आपका दूरदर्शी नेतृत्व और अटूट प्रतिबद्धता भारत की विकास और गौरव की यात्रा को आकार देती रहेगी. आपके बेहतर स्वास्थ्य और अनेक वर्षों तक आपके द्वारा राष्ट्र की सेवा करने की कामना करता हूं.’’

बीजेपी नेता राज पुरोहित ने प्रधानमंत्री मोदी को भारतीयों के लिए ‘‘पितातुल्य’’ बताया और कहा कि राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण महात्मा गांधी के आदर्शों से मेल खाता है.

उन्होंनेपीटीआई-भाषासे कहा, ‘‘महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता कहा जाता था और आज नरेन्द्र मोदी को एक ऐसे पिता के रूप में देखा जाता है जो देश के लिए अथक परिश्रम करते हैं. गरीबों, युवाओं और महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री मोदी का काम दर्शाता है कि उनकी सेवा एक पिता की तरह देखभाल और मार्गदर्शन करने के समान है.’’

Read More at www.abplive.com