Youtube Secret Tips: आज की डिजिटल दुनिया में YouTube सिर्फ एक वीडियो प्लेटफॉर्म नहीं रह गया है, बल्कि यह एक पूरा करियर बन चुका है. हजारों क्रिएटर्स हर महीने लाखों की कमाई कर रहे हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि YouTube की कमाई का एक ऐसा सीक्रेट है जिसे वह कभी खुलकर नहीं बताता? अगर आप इस सीक्रेट को समझ लें तो महीने में नहीं, हर दिन लाखों की इनकम पाना भी मुमकिन है.
क्या है YouTube का सीक्रेट?
YouTube पर आमतौर पर लोग सोचते हैं कि सिर्फ वीडियो अपलोड करने, व्यूज लाने और सब्सक्राइबर्स बढ़ाने से ही कमाई होती है. लेकिन YouTube की असली कमाई छिपी होती है Ad Revenue से कहीं आगे यानी “Multiple Revenue Streams” में. यही वो सीक्रेट है जिसे ज्यादातर नए यूट्यूबर्स नहीं जानते और जो YouTube भी कभी सीधे तौर पर नहीं बताता.
Affiliate Marketing
आपके वीडियो पर जितने ज्यादा व्यूज आते हैं, उतनी ज्यादा कमाई का मौका होता है. लेकिन सिर्फ Ads से नहीं, अगर आप किसी प्रोडक्ट या सर्विस का लिंक अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में देते हैं और लोग उस लिंक से खरीदारी करते हैं तो आपको कमीशन मिलता है. यह Affiliate Marketing कहलाता है. Amazon, Flipkart, और कई बड़ी कंपनियां यह सुविधा देती हैं.
Brand Deals और Sponsorships
जब आपका चैनल थोड़ा पॉपुलर हो जाता है तब ब्रांड्स खुद आपसे संपर्क करते हैं. वे चाहते हैं कि आप उनके प्रोडक्ट का प्रमोशन करें. इसके बदले में वे आपको मोटी रकम देते हैं. कई यूट्यूबर्स हर महीने नहीं हर वीडियो पर 1 से 5 लाख रुपये तक कमाते हैं. यह YouTube का सबसे कमाया जाने वाला तरीका है.
Digital Products और Courses
आप YouTube के जरिए अपनी खुद की E-book, कोर्स, वर्कशॉप या ट्रेनिंग बेच सकते हैं. यह एक बार की मेहनत होती है लेकिन इसका रिटर्न लंबे समय तक चलता है. यूट्यूब एक फ्री ट्रैफिक सोर्स की तरह काम करता है जहां से लोग आपके पेड प्रोडक्ट तक पहुंचते हैं.
YouTube Memberships और Super Chat
अगर आपका चैनल मॉनेटाइज है तो आप YouTube Membership ऑन कर सकते हैं. इसमें आपके फैंस हर महीने एक तय राशि देकर आपके एक्सक्लूसिव कंटेंट तक पहुंच सकते हैं. Live Stream के दौरान Super Chat और Stickers से भी अच्छी कमाई होती है.
अगर आप सिर्फ AdSense की कमाई पर भरोसा करते हैं तो हो सकता है आप महीने में कुछ हजार से ज्यादा न कमा पाएं. लेकिन अगर आपने ऊपर बताए गए YouTube के छिपे हुए कमाई के रास्ते समझ लिए तो आपकी कमाई हर महीने नहीं, हर दिन लाखों में पहुंच सकती है.
यह भी पढ़ें:
एक रील बनाकर कमा सकते हैं 15 हजार रुपये सरकार दे रही मौका! जानें कैसे उठाएं लाभ
Read More at www.abplive.com