Instagram अब सिर्फ इमेज और रील्स शेयर करने का प्लेटफॉर्म नहीं रह गया है. यह प्लेटफॉर्म आपको करोड़ों रुपये कमाने और लोगों के बीच पहचान बनाने का भी मौका देता है. अगर आप एक क्रिएटर हैं और इंस्टाग्राम के जरिए कमाई करना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं. इन टिप्स की मदद से आपके फॉलोअर्स बढ़ेंगे. फॉलोअर्स बढ़ने के साथ-साथ आपके लिए इनकम बढ़ाने के मौके भी बढ़ते जाएंगे.
सही समय पर करें पोस्ट
इंस्टाग्राम पर सारा खेल रीच का है. इसलिए ऐसे समय पोस्ट अपलोड करना सही रहता है, जब ऑडिएंस सबसे ज्यादा एक्टिव होती है. इस वजह से कंटेट को ज्यादा विजिबिलिटी मिलती है और एंगेजमेंट भी बेहतर होता है. इससे फॉलोअर्स बढ़ने की संभावना तो है ही, साथ ही आपके कंटेट की रीच बढ़ने के कारण आप बेहतर पैसा भी कमा पाएंगे.
इंफ्लुएंसर्स से मिलाएं हाथ
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आप दूसरे इंफ्लुएंसर्स से साझेदारी कर सकते हैं. उनके साथ कॉलैब कर रील्स और पोस्ट शेयर करें. इससे आपकी पोस्ट नए और अधिक लोगों तक पहुंचेगी. इससे नए फॉलोअर्स मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
नियमित तौर पर करें पोस्ट
सोशल मीडिया पर रीच और आमदनी बढ़ाने के लिए नियमित तौर पर पोस्ट करना जरूरी है. अगर आप कभी-कभी पोस्ट करते हैं तो ना तो आपके फॉलोअर्स बढ़ेंगे और न ही आपकी विजिबिलिटी. इसलिए नियमित तौर पर पोस्ट करते रहें.
क्वांटिटी नहीं क्वालिटी पर दें ध्यान
अगर आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स और पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके कंटेट की क्वालिटी टॉप क्लास होनी चाहिए. अब लोगों को ऑथेंटिक और ऑरिजनल कंटेट देखना पंसद आ रहा है. ऐसे में जो क्रिएटर्स हाई-क्वालिटी कंटेट प्रोड्यूस करेंगे, उन्हें ज्यादा फायदा होगा. इसलिए भले ही आप कम पोस्ट करें, लेकिन क्वालिटी से समझौता न करें.
शॉर्ट वीडियो करते हैं कमाल
पिछले साल आई एक रिपोर्ट में पता चला कि लोगों को ऐसे क्रिएटर्स और ब्रांड्स पसंद हैं, जो 15 सेकंड से कम के वीडियो पर फोकस करते हैं. इसलिए लंबे वीडियो की बजाय रील्स पर ज्यादा ध्यान दें. रील्स के जरिए आप ट्यूटोरियल, प्रोडक्ट हाईलाइट और बिहाइंड दे सीन जैसी क्लिप्स शेयर कर सकते हैं. इससे फॉलोअर्स बढ़ने के चांस ज्यादा रहते हैं.
ये भी पढ़ें-
डिजिटल अरेस्ट के बाद बुजुर्ग महिला की मौत, तीन दिन में हुई 6.6 लाख की ठगी, मरने के बाद भी आते रहे स्कैमर्स के मैसेज
Read More at www.abplive.com