इन नंबर्स को बना लिया ATM पिन तो तुरंत खाली हो जाएगा अकाउंट!

ATM पिन चार अंकों का वह सिक्रेट कोड होता है जिसके बिना कोई भी आपके अकाउंट से पैसा नहीं निकाल सकता. लेकिन अगर यह पिन बहुत आसान है तो धोखेबाज़ इसे सेकंडों में क्रैक कर सकते हैं. ऐसे में आपके खाते में जमा मेहनत की कमाई पलक झपकते ही गायब हो सकती है.

ATM पिन चार अंकों का वह सिक्रेट कोड होता है जिसके बिना कोई भी आपके अकाउंट से पैसा नहीं निकाल सकता. लेकिन अगर यह पिन बहुत आसान है तो धोखेबाज़ इसे सेकंडों में क्रैक कर सकते हैं. ऐसे में आपके खाते में जमा मेहनत की कमाई पलक झपकते ही गायब हो सकती है.

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक कुछ नंबर सीक्वेंस इतने आम हैं कि उन्हें पहले ही आज़माया जाता है. उदाहरण के लिए 1234 जो दुनिया का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ATM पिन है. इसके अलावा 0000 जिसे कई लोग आसान याददाश्त के लिए इसे चुन लेते हैं. 1111, 2222, 3333 एक ही डिजिट बार-बार डालने वाले पिन भी आसानी से ट्रैक हो जाते हैं. 1212 या 1122 रिपीटेड पैटर्न वाले पिन भी आसानी से हैक हो जाते हैं.

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक कुछ नंबर सीक्वेंस इतने आम हैं कि उन्हें पहले ही आज़माया जाता है. उदाहरण के लिए 1234 जो दुनिया का सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ATM पिन है. इसके अलावा 0000 जिसे कई लोग आसान याददाश्त के लिए इसे चुन लेते हैं. 1111, 2222, 3333 एक ही डिजिट बार-बार डालने वाले पिन भी आसानी से ट्रैक हो जाते हैं. 1212 या 1122 रिपीटेड पैटर्न वाले पिन भी आसानी से हैक हो जाते हैं.

इतना ही नहीं, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर के आखिरी चार अंक भी सबसे खतरनाक गलती है क्योंकि ये जानकारी आसानी से पब्लिक डोमेन में मिल सकती है. इसके अलावा अपने घर के लोगों की जन्मतिथि, बाइक या कार नंबर भी आसानी से हैक होने वाले पिन माने जाते हैं. अगर आपने इनमें से कोई भी नंबर अपना पिन बनाया है तो समझ लीजिए कि आपका अकाउंट खतरे में है.

इतना ही नहीं, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर के आखिरी चार अंक भी सबसे खतरनाक गलती है क्योंकि ये जानकारी आसानी से पब्लिक डोमेन में मिल सकती है. इसके अलावा अपने घर के लोगों की जन्मतिथि, बाइक या कार नंबर भी आसानी से हैक होने वाले पिन माने जाते हैं. अगर आपने इनमें से कोई भी नंबर अपना पिन बनाया है तो समझ लीजिए कि आपका अकाउंट खतरे में है.

साइबर क्रिमिनल्स अक्सर गेसिंग ट्रिक और ब्रूट फोर्स अटैक का इस्तेमाल करते हैं. वे पहले उन्हीं पिन को ट्राई करते हैं जो सबसे आम हैं. चूंकि लाखों लोग सरल पैटर्न वाले पिन इस्तेमाल करते हैं इसलिए चोरों को इन्हें क्रैक करने में ज्यादा समय नहीं लगता.

साइबर क्रिमिनल्स अक्सर गेसिंग ट्रिक और ब्रूट फोर्स अटैक का इस्तेमाल करते हैं. वे पहले उन्हीं पिन को ट्राई करते हैं जो सबसे आम हैं. चूंकि लाखों लोग सरल पैटर्न वाले पिन इस्तेमाल करते हैं इसलिए चोरों को इन्हें क्रैक करने में ज्यादा समय नहीं लगता.

अब अगर आप भी अपने अकाउंट को सुरक्षित करना चाहते हैं तो यूनिक नंबर चुनें ऐसा कॉम्बिनेशन बनाइए जो जन्मतिथि, फोन नंबर या घर के पते से जुड़ा न हो. इसके अलावा मिक्स पैटर्न बनाएं यानी अलग-अलग अंकों का ऐसा मेल रखें, जिसे कोई आसानी से अंदाज़ा न लगा सके. साथ ही नियमित रूप से पिन को बदलते रहें जैसे हर 3-6 महीने में ATM पिन बदलना आदत बना लें. साथ ही चाहे आपका सबसे करीबी ही क्यों न हो, ATM पिन कभी साझा न करें.

अब अगर आप भी अपने अकाउंट को सुरक्षित करना चाहते हैं तो यूनिक नंबर चुनें ऐसा कॉम्बिनेशन बनाइए जो जन्मतिथि, फोन नंबर या घर के पते से जुड़ा न हो. इसके अलावा मिक्स पैटर्न बनाएं यानी अलग-अलग अंकों का ऐसा मेल रखें, जिसे कोई आसानी से अंदाज़ा न लगा सके. साथ ही नियमित रूप से पिन को बदलते रहें जैसे हर 3-6 महीने में ATM पिन बदलना आदत बना लें. साथ ही चाहे आपका सबसे करीबी ही क्यों न हो, ATM पिन कभी साझा न करें.

ATM पिन आपकी बैंकिंग सुरक्षा की पहली दीवार है. लेकिन अगर यह दीवार कमजोर होगी तो साइबर अपराधियों को आपके खाते तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता. इसलिए तुरंत अपना पिन चेक करें. अगर आपने ऊपर बताए गए आसान नंबर्स को चुना है तो अभी बदल दें.

ATM पिन आपकी बैंकिंग सुरक्षा की पहली दीवार है. लेकिन अगर यह दीवार कमजोर होगी तो साइबर अपराधियों को आपके खाते तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता. इसलिए तुरंत अपना पिन चेक करें. अगर आपने ऊपर बताए गए आसान नंबर्स को चुना है तो अभी बदल दें.

Published at : 17 Sep 2025 03:08 PM (IST)

टेक्नोलॉजी फोटो गैलरी

Read More at www.abplive.com