‘आपकी एनर्जी ने जवान लोगों को पीछे छोड़ दिया है,’ शाहरुख खान ने खास अंदाज में PM Modi को बर्थडे विश भेजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर उन्हें दुनियाभर से लोग जन्मदिन की शुभकामनाएं भेज रहे हैं. बॉलीवुड भी पीएम मोदी के बर्थडे का जश्न मना रहा है. इन सबके बीच हिंदी सिनेमा के बादशाह यानी शाहरुख खान ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. वहीं आमिर खान ने भी एक्स पर पोस्ट कर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है.

शाहरुख खान ने खास अंदाज में किया पीएम मोदी को बर्थडे विश
बता दें कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर एक प्यारे वीडियो मैसेज के साथ शुभकामनाएं दीं. पोलैंड में अपनी अपकमिंग मच अवेटेड फिल्म “किंग” की शूटिंग कर रहे शाहरुख ने बुधवार को प्रधानमंत्री को बर्थडे विश करते बुए एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में शाहरुख खान कहते नजर आ रहे हैं, “ आज आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर मैं उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूं. एक छोटे से शहर से ग्लोबलमंच तक का आपका सफ़र, आपकी कहानी बेहद प्रेरणादायक रहा है. इस कहानी में आपका अनुशासन, कड़ी मेहनत और देश के प्रति समर्पण साफ़ दिखाई देता है, सच तो ये है सर कि 75 साल की उम्र में जो आपकी पेस है जो एनर्जी है वो हम जैसे जवान लोगों को भी पीछे छोड़ देती है.मैं दुआ करता हूं कि आप हमेशा स्वस्थ रहें, तंदुरुस्त रहें, मजबूत रहें और खुशहाल रहें…”

 

आमिर खान ने भी पीएम मोदी को शानदार अंदाज़ में शुभकामनाएं दीं
प्रधानमंत्री मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए, बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने कहा, “आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, सर. भारत के विकास में आपके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. इस खुशी के अवसर पर, हम आपकी लंबी उम्र की कामना करते हैं और कामना करते हैं कि आप देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाते रहें.”

 

आशा भोसल ने पीएम मोदी की सराहना की
बॉलीवुड की दिग्गज सिंगर आशा भोंसले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर उनके अनुशासन, समर्पण और प्रभावशाली भाषणों की सराहना की. उन्होंने उनके स्वास्थ्य, दीर्घायु और भारत को एक उज्जवल भविष्य की ओर ले जाने में निरंतर सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं.

 

ये भी पढ़ें:-Baaghi 4 Box Office Day 12: बुरी तरह पिट गई ‘बागी 4’, टाइगर श्रॉफ की उम्मीदों पर फिर गया पानी, रुला देगा 12दिनों का कलेक्शन

Read More at www.abplive.com