Stock Markets Today: आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत काफी पॉजिटिव हुई है. निफ्टी ओपनिंग में ही 25,300 के पार निकल गया. सेंसेक्स भी 180 अंकों की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था. बैंक निफ्टी 105 अंकों की तेजी थी. मिडकैप इंडेक्स पर भी खरीदारी दिख रही थी. पिछली क्लोजिंग के मुकाबले सेंसेक्स 129 अंक ऊपर 82,506 पर खुला. निफ्टी 37 अंक ऊपर 25,276 पर खुला और बैंक निफ्टी 11 अंक ऊपर 55,158 पर खुला. करेंसी मार्केट में रुपया 23 पैसे मजबूत 87.82/$ पर खुला.
ओपनिंग पर एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, रियल्टी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में अच्छी खरीदारी हो रही थी. सारे ही सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे. निफ्टी 50 पर Tata Consumer, BEL, Ultratech Cement, Coal India, TCS, HCL Tech में तेजी थी. वहीं, Adani Ports, Eicher Motors, M&M, Cipla, Hindalco, Eternal आज के टॉप लूजर्स थे.
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर फैसले से पहले भले ही अमेरिकी बाजारों में थोड़ी सुस्ती रही, लेकिन भारत-अमेरिका ट्रेड डील के पॉजिटिव संकेतों और विदेशी व घरेलू निवेशकों की जोरदार खरीदारी से बाजार में उत्साह का माहौल है. इसके साथ ही कमोडिटी मार्केट में भी रिकॉर्ड तोड़ तेजी जारी है. जान लीजिए आज के वो खास ट्रिगर्स जिनपर रहेगी नजर.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- जन्मदिन पर PM मोदी को ट्रंप ने किया फोन
- देर रात US फेड का आएगा ब्याज दरों पर फैसला
- नैस्डैक, S&P लाइफ हाई से फिसले, डाओ 125 अंक गिरा
- डॉलर इंडेक्स साढ़े तीन साल के Low पर 96 के नीचे
- सोना लाइफ हाई पर, क्रूड चढ़कर $68 के पार
- FIIs की नेट `3311 Cr खरीदारी, DIIs 16 दिनों से खरीदार
- Amber Ent का `2500 करोड़ का QIP खुला
- Shringar House समेत 3 कंपनियों की लिस्टिंग
Add Zee Business as a Preferred Source
1. भारत-अमेरिका ट्रेड टॉक्स
भारत और अमेरिका के बीच करीब 7 घंटे तक चली व्यापार वार्ता सकारात्मक रही. दोनों देश एक व्यापार समझौते को जल्द से जल्द पूरा करने पर सहमत हुए हैं. यह खबर भारतीय बाज़ार के लिए एक बड़ा सकारात्मक संकेत है, क्योंकि यह व्यापारिक संबंधों को मजबूत करेगी.
2. संस्थागत निवेशकों की रिकॉर्ड खरीदारी
कल विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में ₹3311 करोड़ की बड़ी खरीदारी की, जो बाजार के लिए एक मजबूत सपोर्ट है. वहीं, घरेलू फंड्स (DIIs) ने भी लगातार 16वें दिन बाजार में ₹1500 करोड़ डाले. इन दोनों की तरफ से हो रही लगातार खरीदारी से बाजार में तेजी बनी हुई है.
3. फेड का आज रात आएगा फैसला
आज देर रात अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों पर अपना फैसला सुनाएगा. 96% से अधिक एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि फेड ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती करेगा. यह फैसला बाज़ार की अगली दिशा तय करेगा.
4. डॉलर इंडेक्स में गिरावट
अमेरिकी फेड के संभावित रेट कट से डॉलर इंडेक्स फरवरी 2022 के बाद पहली बार 96 के नीचे फिसलकर साढ़े तीन साल के निचले स्तर पर आ गया है. डॉलर का कमजोर होना भारतीय रुपये और अन्य उभरते बाजारों के लिए एक सकारात्मक संकेत है.
5. कमोडिटी मार्केट में ऐतिहासिक तेजी
सोना और चांदी दोनों ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं. सोने ने ₹1,10,666 का तो चांदी ने ₹1,30,450 का नया ऑल टाइम हाई छुआ है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना नए शिखर पर है. इसके अलावा, कच्चा तेल 1.5% चढ़कर $68 के ऊपर कारोबार कर रहा है.
6. IPO और लिस्टिंग
Euro Pratik Sales IPO: यह आईपीओ पहले दिन ही 43% भर गया है, जो निवेशकों की अच्छी प्रतिक्रिया दर्शाता है.
लिस्टिंग: आज Shringar House of Mangalsutra, Urban Company और Dev Accelerator के शेयर बाजार में लिस्ट होंगे, जिन पर निवेशकों की नजर रहेगी.
QIP: Amber Enterprises का ₹2500 करोड़ का QIP (Qualified Institutional Placement) आज खुला है, जिसका फ्लोर प्राइस ₹7790.88 तय किया गया है.
Read More at www.zeebiz.com