Stock in Foucs: सरकारी डिफेंस कंपनी को मिले ₹712 करोड़ के नए ऑर्डर, स्टॉक पर रहेगी नजर – stock in focus bharat electronics bel secures rs 712 crore new defence and technology orders strong growth momentum ahead

Stock in Foucs: नवरत्न डिफेंस PSU भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने मंगलवार को जानकारी दी कि 1 सितंबर 2025 की पिछली घोषणा के बाद से उसे ₹712 करोड़ के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं। इन कॉन्ट्रैक्ट्स में आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर और साइबर सिक्योरिटी सॉल्यूशंस, इलेक्ट्रॉनिक सपोर्ट मेजर्स सिस्टम, ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म, कम्युनिकेशन इक्विपमेंट, स्पेयर्स और संबंधित सेवाएं शामिल हैं।

पहले मिले थे ₹644 करोड़ के ऑर्डर

BEL ने 1 सितंबर को बताया था कि जुलाई के अंत से अब तक उसे ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं। अब ताजा अपडेट के साथ FY26 की शुरुआत से BEL के कुल ऑर्डर इनफ्लो करीब ₹7,400 करोड़ हो चुका है। यह इसके पूरे साल के ₹27,000 करोड़ के गाइडेंस का लगभग 27% है। इसमें क्विक-रिएक्शन सरफेस-टू-एयर मिसाइल्स का बड़ा ₹30,000 करोड़ का ऑर्डर शामिल नहीं है।

1 अप्रैल तक BEL की ऑर्डर बुक पोजीशन ₹71,650 करोड़ थी। जून महीने में ही कंपनी ने ₹3,500 करोड़ से ज्यादा के नए ऑर्डर रिपोर्ट किए थे।

BEL के जून तिमाही के नतीजे

BEL की जून तिमाही में इनकम ₹4,417 करोड़ रही, जो सालाना आधार पर 5.2% बढ़ी। वहीं, EBITDA 32.2% बढ़कर ₹1,240.4 करोड़ रहा। कंपनी का EBITDA मार्जिन भी लगभग 600 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 28.1% हो गया, जबकि पिछले साल यही 22.3% था। इसमें बेहतर प्रोडक्ट मिक्स और मजबूत एग्जीक्यूशन का असर दिखा।

नए ऑर्डर इनफ्लो BEL की डिफेंस और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस में एग्जीक्यूशन पाइपलाइन को और मजबूत बनाते हैं। कंपनी मैनेजमेंट ने FY26 के लिए ₹27,000 करोड़ के ऑर्डर इनफ्लो का गाइडेंस दिया है, जिससे पूरे साल ग्रोथ मोमेंटम बरकरार रहने की उम्मीद है।

BEL के शेयरों का हाल

BEL का शेयर सोमवार को एनएसई पर 1.13% बढ़कर ₹402.95 पर बंद हुआ। पिछले 5 कारोबारी सत्रों में स्टॉक 6.98% उछला है। वहीं, 6 महीने में इसने 43.95% का और 1 साल में 38.76% का रिटर्न दिया है। पिछले 5 साल में BEL के स्टॉक्स से निवेशकों को 1,063.59% का मल्टीबैगर रिटर्न मिला है। BEL का मार्केट कैप ₹2.94 लाख करोड़ है।

BEL का बिजनेस क्या है?

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) एक नवरत्न सरकारी कंपनी है। यह रक्षा और रणनीतिक जरूरतों के लिए आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और समाधान बनाती है।

इसका कामकाज रडार, मिसाइल और हथियार नियंत्रण प्रणाली, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध उपकरण, संचार सिस्टम, नाइट विज़न, साइबर सिक्योरिटी, आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर और ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म तक फैला हुआ है। BEL सिर्फ भारतीय सेना को ही नहीं, बल्कि विदेशी बाजारों को भी अपने प्रोडक्ट सप्लाई करती है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com