मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को बड़ा भरोसा दिलाया है कि दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ जैसे प्रमुख त्योहारों से पहले पूरे प्रदेश की सड़कों को दुरुस्त कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि चाहे हाईवे हों, एक्सप्रेस-वे हों, नगर की सड़कें हों या फिर गांव की गलियां, हर रास्ता सुचारु और सुरक्षित होना चाहिए. मुख्यमंत्री मंगलवार को लखनऊ में विभिन्न विभागों के साथ गड्ढामुक्ति और सड़क मरम्मत अभियान की समीक्षा कर रहे थे.
अधिकारियों ने बैठक में बताया कि प्रदेश में कुल 6.78 लाख सड़कें हैं, जिनकी लंबाई 4.32 लाख किलोमीटर है. इनमें से 44,196 किलोमीटर सड़कों को गड्ढामुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है. अब तक 21.67% प्रगति दर्ज की गई है. मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि जिन विभागों की प्रगति कमजोर है, उन्हें तुरंत गति लानी होगी. लोक निर्माण विभाग (PWD) ने सड़क नवीनीकरण में 84.82% प्रगति की है. जबकि ग्रामीण विकास, नगर विकास और अन्य विभाग पीछे चल रहे हैं. मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि अब कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.
सीएम योगी की नगर निगम को चेतावनी
त्योहारों को देखते हुए 649 मार्ग संतोषजनक स्थिति में हैं, लेकिन 114 मार्ग बेहद खराब पाए गए हैं. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इन सभी मार्गों की तुरंत मरम्मत हो, ताकि त्योहारों पर आम जनता को परेशानी न उठानी पड़े. उन्होंने कहा कि त्योहारों के समय सड़कें प्रदेश की छवि को दर्शाती हैं. इसलिए हर हालत में काम समय से और गुणवत्ता के साथ होना चाहिए. मुख्यमंत्री ने नगर निगमों को चेतावनी दी कि अवस्थापना कार्यों में पारदर्शिता और समयबद्धता रखें. उन्होंने कहा कि अगर कार्य में देरी या गड़बड़ी मिली तो महापौरों के अधिकारों पर पुनर्विचार होगा. साथ ही जिन नगर निगमों पर ईईएसएल का बकाया है, उसका तत्काल भुगतान करने का निर्देश दिया गया.
यूपी सरकार ने पहले भी चलाया है गड्ढामुक्त सड़क अभियान
इस बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रदेश में उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर बनाने पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि अब तक अधिकतर सड़कें पूर्व-पश्चिम दिशा में बनी हैं. अब जरूरत है कि नेपाल सीमा से लेकर प्रदेश के दक्षिणी छोर तक एक मजबूत कॉरिडोर बने.इससे कनेक्टिविटी बेहतर होगी और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा. उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले भी “गड्ढामुक्त सड़क अभियान” चलाया है. वर्ष 2017 में योगी सरकार ने यह संकल्प लिया था कि प्रदेश की सभी सड़कें गड्ढामुक्त होगी.
हालांकि लगातार बारिश, भारी ट्रैफिक और समय पर मरम्मत न होने से कई सड़कें दोबारा खराब हो जाती हैं. यही कारण है कि सरकार अब हर साल त्योहारों से पहले सड़क सुधार अभियान चलाती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट कहा कि यह अभियान आम जनता की सुविधा और सुरक्षा से जुड़ा है. सभी अधिकारी इसे प्राथमिकता से पूरा करें और रोजाना प्रगति की रिपोर्ट शासन को दें.
Read More at www.abplive.com