BCCI का ये तमाचा कभी नहीं भूलेगा पाकिस्तान, ‘Handshake Controversy’ पर दिया करारा जवाब

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया (BCCI Secretary) ने भारत-पाकिस्तान मैच के बाद हैंडशेक विवाद (Handshake Controversy News) पर चुप्पी तोड़ी है. उनका साफ कहना है कि सबका ध्यान विवाद के बजाय भारत की जीत का जश्न मनाने पर होना चाहिए. यह विवाद तब शुरू हुआ जब पाकिस्तान को 7 विकेट से हराने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाया था.

BCCI ने दिया करारा जवाब

न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत में देवजीत सैकिया ने कहा, “मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि भारत ने बढ़िया जीत दर्ज की. यह टीम इंडिया की जबरदस्त जीत रही. हमें किसी थर्ड पार्टी या शत्रु देश द्वारा फैलाए जा रहे विवाद पर ध्यान देने के बजाय टीम की जीत का जश्न मनाना चाहिए. हमें इससे फर्क ही नहीं पड़ना चाहिए. हमें अपने खिलाड़ियों के बढ़िया प्रदर्शन पर गर्व करना चाहिए. हमें उम्मीद है कि टीम इंडिया टूर्नामेंट के आखिरी मैच तक जीत की लय को बरकरार रख पाएगी.”

14 सितंबर को भारतीय टीम ने पहले पाकिस्तान को सिर्फ 127 रन पर रोका और फिर 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की थी. मैच से पहले टॉस के समय दोनों कप्तानों ने हाथ भी नहीं मिलाया था. इसपर PCB ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट की शिकायत भी की थी, जिनपर आरोप लगाया गया कि उन्होंने सलमान आगा से कहा था कि वो भारतीय कप्तान से हाथ ना मिलाएं. खैर ICC इस अपील को खारिज कर चुका है.

वहीं मैच समाप्त होने के बाद सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे सीधे ड्रेसिंग रूम में चले गए थे. यहां तक कि टीम ने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा भी बंद कर लिया था. भारतीय टीम का कोई भी खिलाड़ी पाक टीम से हाथ मिलाने बाहर नहीं आया.

जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से इस घटना के बारे में सवाल पूछा गया तो उनका कहना था कि, “भारत सरकार और BCCI इस मामले में एकमत हैं. हमने निर्णय लिया था और हम यहां सिर्फ मैच खेलने आए थे.”

यह भी पढ़ें:

BAN vs AFG: बांग्लादेश को चमत्कार की जरूरत, धुआंधार शुरुआत के बाद धड़ाधड़ गिरे विकेट, अफगानिस्तान को 155 का लक्ष्य

Read More at www.abplive.com