अमेरिका और चीन के बीच टिकटॉक को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (16 सितंबर 2025) को घोषणा की है कि संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन टिकटॉक को लेकर डील हो गई है. ब्रिटेन दौरे पर निकलने से पहले ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा कि हमने टिकटॉक पर समझौता कर लिया है और इस लेकर शुक्रवार (12 सितंबर 2025) को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात करूंगा.
जल्द होगी खरीदारों की घोषणा
यह समझौता अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट और चीनी उप-प्रधानमंत्री ही लिफेंग के बीच स्पेन की राजधानी मैड्रिड में दो दिनों तक चली बातचीत के बाद हुआ है. चीन स्थित बाइटडांस के स्वामित्व वाले टिकटॉक के दुनिया भर में लगभग दो अरब उपयोगकर्ता हैं. इस डील के तहत टिकटॉक का नियंत्रण अमेरिकी कंपनियों के हाथों में आ जाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि टिकटॉक को खरीदने के लिए अमेरिका की कंपनियां सामने आईं हैं.
अमेरिका में जनवरी 2025 में ही टिकटॉक पर प्रतिबंध लग गया था, लेकिन अभी तक इसका संचालन जारी है. चीन को डील के लिए 17 सितंबर तक का समय दिया गया था. अगर यह समझौता नहीं होता तो अमेरिका में टिकटॉक पूरी तरह बैन हो जाता. ट्रंप ने कहा कि वह 12 सितंबर को शी जिनपिंग से बात कर इस डील को अंतिम रूप देंगे.
30-45 दिनों में पूरी होगी डील
सीएनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, यह डील 30-45 दिनों में पूरी होने की उम्मीद है. साल 2024 में अमेरिका में एक कानून पास किया गया था, जिसके तहत चीन की कंपनी बाइटडांस को टिकटॉक को अमेरिकी संचालन का मालिकाना हिस्सा बेचना था. उस समय यह आशंका जताई गई थी कि इस ऐप के जरिए चीन सरकार अमेरिकी यूजर्स का डेटा एक्सेस कर सकती है.
अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि यह समझौता अगले महीने दक्षिण कोरिया में होने वाले APEC शिखर सम्मेलन में शी जिनपिंग के साथ ट्रंप की प्रस्तावित बैठक की भी एक शर्त है.
ये भी पढ़ें : भारत ने क्रिकेट के मैदान में पाकिस्तान को पछाड़ा तो बौखला गए शहबाज शरीफ के मंत्री, बकने लगे अनाप-शनाप
Read More at www.abplive.com