India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे विराट और रोहित? चौंकाने वाली वजह आई सामने

विराट कोहली और रोहित शर्मा, दोनों सीनियर खिलाड़ियों की वापसी का भारतीय फैंस को बेसब्री से इंतजार है. टेस्ट और टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं, अब बस वनडे मैच ही बचे हैं जिनमें फैंस रोहित और विराट को खेलते हुए देख पाएंगे. खबरें हैं कि फैंस के चहेते दोनों दिग्गज खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं. बताते चलें कि इस साल टीम इंडिया सिर्फ 6 वनडे मैच और खेलने वाली है.

क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेलेंगे रोहित और विराट?

रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेलेंगे. दरअसल ऑस्ट्रेलिया A टीम इस समय भारत दौरे पर है, जहां उसे 2 अनऑफिशियल टेस्ट और 3 अनऑफिशियल वनडे मैच खेलने हैं. हाल ही में बीसीसीआई ने इंडिया A का स्क्वाड घोषित किया है, लेकिन उसमें दूर-दूर तक रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम शामिल नहीं था.

तो हां, यह बात सच है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेलेंगे. लेकिन सामने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया A होगी, ना कि ऑस्ट्रेलिया की मेंस सीनियर टीम. दूसरी ओर अभी ऑस्ट्रेलियाई टूर के लिए भारतीय स्क्वाड घोषित नहीं हुआ है. इसलिए संभव है कि भारतीय टीम में उनका चयन हो सकता है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अनऑफिशियल वनडे सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने 2 अलग-अलग कप्तान चुने हैं. पहले मैच में रजत पाटीदार कप्तान होंगे. वहीं फिलहाल एशिया कप में खेल रहे तिलक वर्मा अंतिम 2 अनऑफिशियल वनडे मैचों के लिए कप्तान होंगे. अनऑफिशियल वनडे सीरीज का पहला मैच 30 सितंबर, दूसरा मैच 3 अक्टूबर और आखिरी मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा.

भारत का ऑस्ट्रेलिया टूर, कब-कब होंगे मैच?

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलियाई टूर 19 अक्टूबर से 8 नवंबर तक चलेगा. इस दौरान भारतीय टीम को 3 वनडे और पांच टी20 मैच खेलने हैं. वनडे मैच 19 अक्टूबर, 23 अक्टूबर और 25 अक्टूबर को खेले जाएंगे और विराट कोहली और रोहित शर्मा इन्हीं में खेलते हुए दिख सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

एशिया कप के बीच टीम इंडिया को मिला जर्सी स्पॉन्सर, एक मैच के लिए BCCI को मिलेगी इतनी रकम

Read More at www.abplive.com