Vishwakarma Puja 2025 Wishes: आर्किटेक्ट, इंजीनियर, कलाकार या किसान, सभी को दें विश्वकर्मा पूजा की शुभकामना

Happy Vishwakarma Puja 2025 Wishes: हर साल 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती है. इस दिन भगवान विश्वकर्मा की विधि-विधान से पूजा की जाती है. खासकर ऐसे लोग जिनका कार्य-व्यापार मशीन और उपकरणों से जुड़ा होता है, वे इस दिन पूजा-पाठ कर भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं.

भगवान विश्वकर्मा को ज्ञान, रचना, तकनीक और सृजनातमकता का प्रतीक माना जाता है. आप इन संदेशों के साथ अपने परिचत, दोस्त, रिश्तेदार या परिवार वालों को विश्वकर्मा पूजा की शुभकामना दे सकते हैं. फिर चाहे वे आर्किटेक्ट हो, इंजीनियर हो, कलाकार हो, सोनार हो, बढ़ई हो, किसान हो या फिर फैक्ट्री के मालिक या मजदूर. आप सभी को विश्वकर्मा की पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

जय जय श्री भुवना विश्वकर्मा,
कृपा करे श्री गुरुदेव सुधर्मा,
श्रीव अरु विश्वकर्मा माहि,
विज्ञानी कहे अंतर नाहि.
आपके परिवार पर विश्वकर्मा जी की कृपा बरसे.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं! 


Vishwakarma Puja 2025 Wishes: आर्किटेक्ट, इंजीनियर, कलाकार या किसान, सभी को दें विश्वकर्मा पूजा की शुभकामना

निर्बल हैं तुम से बल मांगते,
करुणा के प्रयास से जल मांगते,
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते,
आप से प्रभु हम उन्नति और तरक्की का आशीष मांगते.


Vishwakarma Puja 2025 Wishes: आर्किटेक्ट, इंजीनियर, कलाकार या किसान, सभी को दें विश्वकर्मा पूजा की शुभकामना

तू ही रचयिता है
इस सृष्टि का है कर्मा
सदा ही तेरी जय हो
श्री बाबा विश्वकर्मा.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं! 


Vishwakarma Puja 2025 Wishes: आर्किटेक्ट, इंजीनियर, कलाकार या किसान, सभी को दें विश्वकर्मा पूजा की शुभकामना

तुम हो सकल सृष्टि कर्ता
ज्ञान सत्य जग हित धर्ता
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे
आपके दर्शन को हम भक्त तरसें.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं! 


Vishwakarma Puja 2025 Wishes: आर्किटेक्ट, इंजीनियर, कलाकार या किसान, सभी को दें विश्वकर्मा पूजा की शुभकामना

तुम हो सकल सृष्टि कर्ता
ज्ञान सत्य जग हित धर्ता
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे
आपके दर्शन को हम भक्त तरसें.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं! 


Vishwakarma Puja 2025 Wishes: आर्किटेक्ट, इंजीनियर, कलाकार या किसान, सभी को दें विश्वकर्मा पूजा की शुभकामना

ओम आधार शक्तपे नम:। ओम कूमयि नम:।
ओम अनन्तम नम:। पृथिव्यै नम:।
आप और आपके परिवार पर भगवान विश्वकर्मा का आशीष बना रहे।
आपकी तरक्की और उन्नति हो।
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं !


Vishwakarma Puja 2025 Wishes: आर्किटेक्ट, इंजीनियर, कलाकार या किसान, सभी को दें विश्वकर्मा पूजा की शुभकामना

आप चाहो तो खंडहर को भी,
बना देते हो स्वर्ग सा महल,
अद्भुत है आपकी शिल्पकारी,
आप को पूजे सब नर और नारी।
Happy Vishwakarma Puja!


Vishwakarma Puja 2025 Wishes: आर्किटेक्ट, इंजीनियर, कलाकार या किसान, सभी को दें विश्वकर्मा पूजा की शुभकामना

इस दुनिया में छाई है, आपकी ही सुंदर रचना
सुख और दुख में नाम आपका हरदम जपता.
विश्वकर्मा जयंती 2025 की हार्दिक शुभकामना


Vishwakarma Puja 2025 Wishes: आर्किटेक्ट, इंजीनियर, कलाकार या किसान, सभी को दें विश्वकर्मा पूजा की शुभकामना

ये भी पढ़ें: Vishwakarma Puja 2025: विश्वकर्मा पूजा का दिन इंजीनियर, आर्किटेक्ट, शिल्पकार के लिए क्यों खास
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले जानकारियों संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com