एशिया कप के इंडिया-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के हैंडशेक विवाद पर पाकिस्तानी बुरी तरह बौखलाए हुए हैं. पूर्व खिलाड़ियों से लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष, मंत्री और नेताओं तक अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. हालांकि, इस नाराजगी में हार को लेकर उनकी भड़ास भी नजर आ रही है. इस बीच एक पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को आईना दिखाया है कि जब वे मैच जीतते हैं तो वे इसे इस्लाम की जीत बताकर जश्न मनाते हैं और खासतौर पर तब जब ये मैच भारत के खिलाफ जीता जाता है. उन्होंने यह भी कहा कि वे हिंदुओं और पूरे भारत को काफिर बोलते हैं, जो कि एक अपमानजनक शब्द है और इसे बैन किया जाना चाहिए.
पाकिस्तानी एक्सपर्ट ताहिर गोरा ने कहा कि अब पाकिस्तान की तरफ से कहा जा रहा है कि भारत खेल को खेल की तरह से नहीं ले रहा है, राजनीति बीच में ला रहा है. उन्होंने कहा, ‘मैं पाकिस्तानियों से पूछना चाहता हूं कि जब ये कभी मैच जीतते हैं तो पूरा इस्लाम बीच में ले आते हैं. पाकिस्तानी खिलाड़ी और नेता कई बार कह चुके हैं कि यह इस्लाम की फतह है और ऐसा ये तब कहते हैं जब भारत से जीतते हैं. इंग्लैंड से या ऑस्ट्रेलिया से जीते हों तो तब ये ऐसा नहीं कहते हैं.‘
ताहिर गोरा ने कहा, ‘इंग्लैंड मुस्लिम मुल्क नहीं है, ऑस्ट्रेलिया मुस्लिम मुल्क नहीं है और भारत की तो टीम में भी मुस्लिम खिलाड़ी होते हैं. भारत में लगभग उतने ही मुस्लिम रहते हैं, जितने पाकिस्तान में रहते हैं. तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों का जो काफिर के खिलाफ जीतने का इनका घटिया नेरेटिव है, जब ये कहते हैं कि पाकिस्तान की फतह हुई है तो फिर वो काफिर हिंदुओं को करार देते हैं, पूरे भारत को काफिर करार देते हैं, जिनमें मुस्लिम और ईसाई भी शामिल हैं. वो ये कहते हैं कि इस्लाम की फतह हुई है.’
ताहिर गोरा ने कहा कि यह काफिर एक अपमानजनक शब्द है, इसको बैन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी तो अपमान करने के संदर्भ में ही इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं और बेशर्मी के साथ करते हैं. ताहिर गोरा ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत पर कहा कि भारतीय टीम ने दो बड़े काम किए, एक तो जानदार फतह हासिल की और दूसरा पाकिस्तान को इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर सख्त जवाब दिया. ताहिर गोरा ने कहा कि इंडियन क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को मैसेज दिया हैंडशेक नहीं करके कि हम आपके साथ मैच नहीं खेलना चाहते, लेकिन मैच इसलिए खेलना पड़ा क्योंकि बीसीसीआई भी एशिया कप में पाकिस्तान के साथ खेलने के लिए पाबंद थी.
14 सितंबर को दुबई में एशिया कप का भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच मैच हुआ था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. मैच के दौरान न तो टॉस के बाद और न ही मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ मिलाया, जिस पर पाकिस्तान में बड़ा बवाल मच गया है. नेताओं, मंत्रियों और पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने बड़ी नाराजगी जाहिर की है.
Read More at www.abplive.com