लखनऊ। यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष गौरी शंकर अग्रहरी (Gauri Shankar Agrahari) का एक कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। वीडियो को पार्टी आलाकमान ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए उन्हें संगठन से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
पढ़ें :- UP Politics: पंचायत व विधानसभा चुनाव को लेकर रालोद की तैयारियां शुरू ,कार्यकर्ताओं में जोश भरने लखनऊ आएंगे जयंत चौधरी
निष्कासन का आदेश
प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी (State President Bhupendra Chaudhary) के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला (Province General Secretary Govind Narayan Shukla) ने लिखित आदेश जारी कर गौरी शंकर अग्रहरी (Gauri Shankar Agrahari) को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने की घोषणा की। पत्र में लिखा है कि आपके द्वारा पार्टी की मर्यादा के प्रतिकूल आचरण सामने आने पर जिलाध्यक्ष सिद्धार्थनगर के तरफ से प्राप्त शिकायती पत्र और गोरखपुर क्षेत्रीय अध्यक्ष से बातचीत के बाद विचार किया गया और प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर आपको तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की पुष्टि hindi.pardaphash.com नहीं करता है।
गौरी शंकर आग्रहरी धाकड़ का छोटा भाई नाम तो बताने की जरूरत नहीं पड़ेगा pic.twitter.com/mWHAwvWrbM
पढ़ें :- Video : आवारा कुत्तों से बचने के लिए भागते हुए छत पर चढ़ गया सांड…नीचे उतारने में लोगों के छूटे पसीने
— Shahzad Ansari (@ShahzadAnsari04) September 16, 2025
अश्लील वीडियो बना विवाद की वजह
कुछ दिन पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कथित तौर पर गौरी शंकर अग्रहरी (Gauri Shankar Agrahari) आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रहे थे। वीडियो सामने आते ही स्थानीय स्तर पर चर्चा का माहौल बन गया और पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी गई। जिले के कई वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश नेतृत्व को इस बारे में अवगत कराया, जिसके बाद जांच-पड़ताल के बिना ही तत्काल निर्णय लेते हुए निष्कासन का कदम उठाया गया।
पार्टी की छवि बचाने लिए एक्शन
पढ़ें :- पाकिस्तान ने आईसीसी के पास जाकर करा ली अपनी बेइज्जती, बॉयकॉट की धमकी भी नहीं आयी काम
पार्टी नेताओं का कहना है कि व्यक्तिगत जीवन में भी ऐसा कोई आचरण नहीं होना चाहिए जिससे संगठन की छवि धूमिल हो। इस मामले में भी उच्च नेतृत्व ने बिना देरी किए कड़ा कदम उठाया ताकि जनता के बीच संदेश जाए कि पार्टी किसी भी तरह की गलत हरकत या विवादित गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगी।
जिले की राजनीति का चढ़ा पारा
गौरी शंकर अग्रहरी (Gauri Shankar Agrahari) को जिला संगठन में एक सक्रिय और पुराने कार्यकर्ता के तौर पर जाना जाता था। वे कई बार पार्टी की ओर से चुनावी रणनीतियों और अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं। उनके अचानक निष्कासन से जिले के कार्यकर्ताओं में हलचल मच गई है। कई लोग इसे उचित कार्रवाई मान रहे हैं तो कुछ कार्यकर्ता इसे साजिश भी बता रहे हैं।
विपक्ष का हमला
वायरल वीडियो के बारे में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेताओं ने कहा कि बीजेपी संस्कृति और आचरण की बातें करती है, लेकिन उसके ही नेता इस तरह के कांड में पकड़े जा रहे हैं। विपक्षी दलों का कहना है कि बीजेपी के नेता दोहरी राजनीति करते हैं और जनता के सामने आदर्शवाद की बातें करके पीछे से गलत कामों में लिप्त रहते हैं।
पढ़ें :- गोरखपुर में पशु तस्करों ने युवक के मुंह में मारी गोली, हत्या की बाद लोगों में आक्रोश
Read More at hindi.pardaphash.com